
jacqueline fernandez varun dhawan
बॉलीवुड के सेलेब्स ने विदेश में जाकर न्यू ईयर 2020 को सेलिब्रेट किया। जैकलीन फर्नांडिस और वरुण धवन ने भी बर्फ की वादियों के बीच नए साल का स्वागत किया। जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्विट्जरलैंड में बर्फीली पहाड़ियों के बीच मस्ती करते हुए एक वीडियो साझा किया है। इस दौरान उनके साथ वरुण और उनकी दोस्त नताशा दलाल भी नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो में सभी एक रेस्टोरेंट में नजर आ रहे है।
वहीं कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें जैकलीन आईस स्कीइंग करती नजर आ रही हैं। अब इन वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, सैफ अली खान, करीना कपूर, करिश्मा की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई थीं।
View this post on InstagramI lost then I won then I fell 😢😃😩
A post shared by Jacqueline Fernandez z (@jacquelinef143) on
View this post on InstagramFirst lunch of 2020 with these amazing people!
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्णांडीस पिछली बार फिल्म ''रेस-3' में नजर आई थीं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस 'किक' की सीक्वल में दिखाई दे सकती हैं। वहीं वरुण, रेमो डीसूजा की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आने वाले हैं।
Published on:
02 Jan 2020 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
