scriptJacquline Fernandez Shared Her Experience During Pani-Pani Song | राजस्थान की तपती गर्मी में जैकलीन को गुजारने पड़े दो दिन, वीडियो में देखें एक झलक | Patrika News

राजस्थान की तपती गर्मी में जैकलीन को गुजारने पड़े दो दिन, वीडियो में देखें एक झलक

locationनई दिल्लीPublished: Jun 13, 2021 12:30:09 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और रैपर बादशाह का लेटेस्ट सॉन्ग पानी-पानी रिलीज़ हुआ है। जिसे यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जैकलीन ने बताया कैसे भीषण गर्मी में उन्होंने शूट किया था।

Jacquline Fernandez Shared Her Experience During Pani-Pani Song
Jacquline Fernandez Shared Her Experience During Pani-Pani Song

नई दिल्ली। फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज वीडियो सॉन्ग्स में भी अपनी अदाओं का जादू चलाती हुईं नज़र आ रही हैं। हाल ही में जैकलीन और रैपर बादशाह का लेटेस्ट वीडियो सॉन्ग पानी पानी रिलीज़ हुआ है। जिसे यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। गाने की शूटिंग राजस्थान में भीषण गर्मी में हुई थी। गाने की शूटिंग लगभग दो से तीन तक हुई थी। जहां गर्मी की वजह से जैकलीन के साथ-साथ पूरी कास्ट का बुरा हाल हो गाया था। गाने को लेकर एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.