scriptJahnavi Kapoor Got Such Strange Advice At Beginning Of Her Career | इमेज साफ रखने के लिए Janhvi Kapoor को करियर शुरु करने से पहले मिला था 'सलवार कमीज' पहने का सजेशन! | Patrika News

इमेज साफ रखने के लिए Janhvi Kapoor को करियर शुरु करने से पहले मिला था 'सलवार कमीज' पहने का सजेशन!

Published: Jul 17, 2022 04:02:10 pm

Submitted by:

Vandana Saini

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने 'धड़क' फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू दिया था, जिसके बाद हर कोई उनकी बोल्डनेस का दीवाना हो गया, लेकिन करियर की शुरूआत से पहले उनको अक्सर 'सलवार कमीज' पहने ही नजर आया करती थीं.

Janhvi Kapoor को करियर शुरु करने से पहले मिला था 'सलवार कमीज' पहने का सजेशन
Janhvi Kapoor को करियर शुरु करने से पहले मिला था 'सलवार कमीज' पहने का सजेशन
बॉलीवुड दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने साल 2018 में ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ 'धड़क' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. भले ही उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई, लेकिन इस फिल्म से जाह्नवी कपूर को खासी पहचान मिली. इसके बाद जाह्नवी कपूर ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ खासा चल नहीं पाईं, लेकिन क्या आपने जाह्नवी कपूर को लेकर एक बात नोटिस की. आज जाह्नवी कपूर अपने स्टाइल और बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.