
रजनीकांत की 'जेलर' से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है।
Jailer: सनी देओल एक बार फिर से तारा सिंह के रोल में वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म गदर 2 शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. बीते दिनों गदर 2 की एडवांस बुकिंग को शुरू किया गया है. जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. गदर 2 की अब तक 3 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस बुकिंग में बुक हो चुकी हैं. ऐसे में अब फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कई लोगों की अनुमान शुरू हो गया है. इस बीच गदर 2 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का प्रीडिक्शन सामने आ गया है
'जेलर' में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, शिव राजकुमार, तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार भी हैं। इनकी फीस की बात करें तो मोहनलाल ने अपने रोल के लिए 08 करोड़ रुपए, शिव राजकुमार ने अपने कैमियो के लिए 04 करोड़ रुपए, जैकी श्रॉफ ने 04 करोड़ रुपए और तमन्ना भाटिया को उनके रोल के लिए 04 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं,रजनी ने इस रोल के लिए कुल 110 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
ऐसा कहा जा रहा था कि पहले दिन रजनीकांत की पिक्चर के लिए कर्नाटक में 90 प्रतिशत सीटें भरी रहीं। ये एक शानदार शुरुआत है। टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 'जेलर' ओवरसीज़ में भी बढ़िया कमाई करेगी। 'जेलर' 2023 में रिलीज़ हुई इंडियन फिल्मों में यूएस की सबसे अच्छी ओपनिंग पाने वाली फिल्म हो सकती है।
नेल्सन दिलीप कुमार की बात करें तो इससे पहले विजय को लेकर 'बीस्ट' बना चुके हैं। उसे काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि नेल्सन की साल 2021 में एक फिल्म आई थी। टाइटल था 'डॉक्टर'। सिनेमाघर हो या ओटीटी, दोनों ही ऑडियंस ने फिल्म को खासा पसंद किया था।
Published on:
10 Aug 2023 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
