12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! धड़क की रिलीजिंग से पहले फिल्म का ये खास सीन हुआ LEAK! मां को याद कर फूट-फूटकर रो रही जाह्नवी

ये क्या फिल्म रिलीज से पहले ही 'धड़क' का एक बहुत खास सीन लीक हो गया है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 19, 2018

janhvi kapoor and ishaan khattar movie dhadak emotional scene leak

janhvi kapoor and ishaan khattar movie dhadak emotional scene leak

कल दिग्गज अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की बेटी की पहली फिल्म 'धड़क' सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर भी लीड किरदार में नजर आएंगे। बता दें अब तक अनिल कपूर, सोनम कपूर, शाहिद, सारा अली खान समेत कई फिल्मी सितारे स्पेशल स्क्रीनिंग के तहत इस फिल्म को देख चुके है और सभी ने इस फिल्म को काफी पसंद किया है। इसी के साथ सभी फैंस उनकी फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। पर ये क्या फिल्म रिलीज से पहले ही 'धड़क' का एक बहुत खास सीन लीक हो गया है।

इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र ने बेटे सनी का सन 1977 का वो पुराना खत किया शेयर, पोस्ट पड़ आखों में आ जाएंगे आंसू

जी हां, रिलीज से कुछ घंटे पहले ही इसका एक जबरदस्त सीन लीक हो चुका है। इस फिल्म में जाह्नवी पार्थवी नाम की लड़की का किरदार अदा कर रही हैं वही ईशान मधु नाम के लड़के के रोल में नजर आने वाले हैं।

लीक हुए वीडियो में पार्थवी अपनी मां और घरवालों को याद करके खूब रो रही है, वहीं मधु उसे दिलासा दे रहा है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। इसके बाद मुध की बातों को सुनकर पार्थवी उस पर चिल्ला देती है इसके बाद मधु का भी का गुस्सा फूट पड़ता है। हालात से परेशान और बेबस पार्थवी मधु को गले लगकर खूब रोती है।

जब कैमरामेन से कैमरा छीन जाह्नवी करने लगी ईशान संग मस्ती, क्यूट तस्वीरें आई सामने

❤️❤️❤️

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhviofficial) on

इस सीन को देख एक बार तो आप सभी को लगेगा की जाह्नवी सचमुच अपनी मां श्रीदेवी को याद कर रही हैं। खेर उनका ये सीन देख आप समझ जाएंगे की फिल्म में दोनों स्टार्स ने कितनी बेहतरीन एक्टिंग की है।

गौरतलब है कि शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज होने वाली है। शशांक इससे पहले 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' और 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' जैसी शानदार फिल्में डारेक्ट कर चुके हैं। इसके अलावा हाल में बॅालीवुड स्टार वरुण धवन ने जाह्नवी और ईशान की यह फिल्म देखी। फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ चुका है जो किसी और ने नहीं बल्कि वरुण ने दिया है।

नवाजुद्दीन की चमकी किस्मत! रजनीकांत के साथ करने जा रहे इस बड़ी फिल्म में काम...जानें पूरी खबर

दरअसल करण जौहर ने वरुण धवन का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे और करण जौहर बातें कर रहे हैं। वहां फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान भी मौजूद हैं। वीडियो में करण जौहर वरुण से पूछते हैं कि वे शशांक के बारे में क्या सोचते हैं? इस पर जवाब देते हुए वरुण कहते हैं, ' मुझे शशांक पर गर्व है। वे अपने कॅरियर में बहुत अच्छा कर रहे हैं। मैंने फिल्म देख ली है। मूवी बहुत अच्छी है।'