
मैडम तुसाद में मां श्रीदेवी के मोम के पुतले को एकटक देखती रही जाह्नवी, उसके बाद जो हुआ जानकर इमोशनल हो जाएंगे आप
दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी ( sridevi ) के फैंस को जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच, श्रीदेवी की जयंती पर, मैडम तुसाद सिंगापुर ने घोषणा की थी कि वे श्रीदेवी की मोम की प्रतिमा स्थापित करेंगे और यह पुतला स्थापित किया जा चुका है।
उन्होंने ट्विटर पर उनकी वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया और लिखा,' बॉलीवुड आइकॅान के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में,हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम इस साल सितंबर की शुरुआत में उनके मोम का पुतला लॉन्च करेंगे। यह मैडम तुसाद सिंगापुर के लिए एक विशेष बात है।'
इसपर श्रीदेवी के पति और मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर ने कहा, 'मुझे यह जानकर अच्छा लगा कि मैडम तुसाद मेरी पत्नी, श्रीदेवी कपूर और उनके काम का सम्मान कर रही है।'
बता दें इस इवेंट में बोनी कपूर, जान्हवी कपूर और खुशी कपूर शामिल हुए थे। इस दौरान की भी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि खुशी और जाह्नवी एक टक अपनी मां के पुतले को निहार रही हैं और बड़े प्यार से उन्हें देख रही हैं।
Published on:
04 Sept 2019 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
