24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस की हुई सराहना, बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस हुईं प्रेरित

Janhvi Kapoor Impressed: उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस प्रभावित हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 12, 2024

Urfi Javed Dressing Sense

Urfi Javed Dressing Sense

Urfi Javed Dressing Sense: अतरंगी ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर अलग पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद की ड्रेसिंग सेंस से प्रभावित हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर। एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अमेरिकी एक्‍ट्रेस जेंडया और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस की सराहना की।

जान्हवी ने हाल ही में 'मिस्टर' एंड मिसेज माही' के प्रमोशन के लिए रेड कलर की ड्रेस पहनी थी। रविवार को इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन में एक प्रशंसक ने पूछा कि क्या यह सच है कि आप जेंडया की नकल कर रही हैं?
दिवा ने सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हां, मुझे लगता है कि उन्होंने अपने 'चैलेंजर्स' और 'ड्यून : पार्ट टू' के प्रमोशन के लिए जो किया, उससे मैं बहुत प्रेरित हूं और सिर्फ वह ही नहीं, मुझे लगता है कि उर्फी जावेद भी अपने फैशन के साथ उतनी ही रचनात्मक हैं।''

ये भी पढ़ें: नहीं रहीं यह फेमस टीवी एक्ट्रेस, कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत

जान्हवी ने कहा उर्फी के नक्शेकदम पर चल रही हूं

जान्हवी ने ड्रेसिंग और प्रमोशन आउटफिट्स के बारे में अधिक जोर देते हुए कहा, ''मुझे ऐसा लगता है कि जब आप किसी फिल्म का प्रचार कर रहे होते हैं तो एक कलाकार के रूप में हम सभी को अपने किरदार के अनुरूप कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। मैंने वास्तव में 'धड़क' को छोड़कर कभी ऐसा नहीं किया है। फिल्म की थीम के अनुसार, कपड़े पहनते हुए मुझे एहसास हुआ कि एक कलाकार के रूप में हम कैसे दिखते हैं और हम कैसे कपड़े पहनते हैं, इस पर काफी ध्यान दिया जाता है।''

जान्हवी ने कहा, "मैं वास्तव में इससे प्रेरित हूं और उनके नक्शेकदम पर चल रही हूं।"
'मिस्टर' एंड मिसेज माही' में जान्हवी के साथ राजकुमार राव हैं और इसका निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। यह 31 मई को रिलीज होने वाली है।