
एक बार फिर जाह्नवी को देख आई श्रीदेवी की याद, सफेद साड़ी में दिखा 'चांदनी' लुक
बॅालीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ( janhvi kapoor ) पिछले साल रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म 'धड़क' ( dhadak ) के बाद से सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की आए दिन तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। एक बार फिर जाह्नवी अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में आई हैं। इस बार एक्ट्रेस को देख उनकी मॅाम और दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी ( sridevi ) की याद आ गई।
View this post on InstagramA post shared by Ishaan_Janhvi (@dhadak_ishaanjanhvi) on
दरअसल, एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा ( sonam kapoor ) और आनंद आहूजा ( anand ahuja ) की दिवाली पार्टी में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई थी।
उनका यह लुक हूबहू श्रीदेवी का चांदनी लुक याद दिला रहा था। एक्ट्रेस की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं।
अगर जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन जल्द ही एक्ट्रेस गुंजन सक्सेना ( gunjan saxena ) की बायोपिक और राजकुमार राव के साथ फिल्म 'रूही अफ्जा' ( roohi afza ) में नजर आएंगी। इसी के साथ एक्ट्रेस ने करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' ( dostana 2 ) भी साइन कर ली है। आने वाला साल जाह्नवी के लिए बेहद खास होने वाला है।
Published on:
29 Oct 2019 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
