
janhvi kapoor
जाह्नवी कपूर उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने कम समय में बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है। वो बैक-टू-बैक फिल्में कर सबको चौका रही हैं। इस समय अदाकारा के पास काफी बड़े प्रोजेक्ट्स हैं , जिनकी तैयारी उन्होंने शूरु क दी है।
हाल ही में उनकी मिली रिलीज हुई थी, जिसकी खूब सराहना हुई और अब वो अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की तैयारियों में जुट गई हैं, जिसका सबूत उन्होंने हालिया में शेयर की गई तस्वीर में दिया है।
इस फिल्म में राजकुमार राव भी है। दोनों पहले 'रूही' में साथ काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- कृति सेनन और प्रभास एक दूसरे को कर रहे हैं डेट?
इस तस्वीर में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर हाथ में बल्ला थामे मैदान पर प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस ने हाथों में ग्लव्स पहनकर बल्ला थामा है। कंधे पर ढेर बैंडेज लगे हुए हैं, जिससे साफ है कि वह अपनी इस फिल्म के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं।
इस तस्वीर के साथ जान्हवी कपूर ने लिखा, 'एक मिनट हो गया।'
अदाकारा की ये तस्वीर सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है और उसपर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। मजे की बात ये है कि लोग इसपर तस्वीर पर विराट कोहली को टारगेट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'सॉरी विराट जान्हवी मेरी फेवरेट क्रिकेटर है।'
एक और फैन ने कॉमेंट में लिखा, 'अब तक की बेस्ट क्रिकेटर।'
जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में अदाकारा फिल्म मिली में नजर आई थीं। इसके साथ ही कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।
इस लिस्ट में मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr. and Mrs. Mahi) भी शामिल है, जिसके लिए जाह्नवी इन दिनों राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा जाह्नवी, वरुण के साथ फिल्म बवाल (Bawaal) में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें- 'बिग बॉस 16' में होगी मिया खलीफा की एंट्री?
Published on:
28 Nov 2022 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
