13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sridevi death anniversary: मां श्रीदेवी को याद कर इमोशनल हुईं जान्हवी कपूर, शेयर किया हाथ से लिखा हुआ नोट

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की आज तीसरी पुण्यतिथि है इस मौके पर एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने मां को याद किया है जान्हवी ने श्रीदेवी के हाथ से लिखा हुआ नोट शेयर किया है

2 min read
Google source verification
sridevi_janhvi_kapoor.jpg

Sridevi Janhvi Kapoor

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की आज तीसरी पुण्यतिथि है। 24 फरवरी 2018 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। श्रीदेवी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में दी हैं। उनकी खूबसूरती के अलावा उनकी एक्टिंग के लाखों करोड़ों दीवाने थे। अपनी फिल्मों से श्रीदेवी ने लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी कि जब उनके निधन की खबर आई तो हर कोई सन्न रह गया। किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि चांदनी अब उनके बीच नहीं रही। लेकिन सबसे गहरा सदमा लगा था उनके परिवार को।

Shilpa Shetty की पुरानी तस्वीरों को देखकर पहचानना हुआ मुश्किल, फिल्मों में आने से पहले दिखती थीं ऐसी

श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियां जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) अक्सर उन्हें याद करते रहते हैं। कई मौकों पर बोनी पत्नी को याद कर रो भी पड़े हैं। ऐसे में श्रीदेवी की तीसरी पुण्यतिथि पर जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर मां द्वारा हाथ से लिखा गया एक नोट शेयर किया है।

इस नोट में श्रीदेवी ने जान्हवी को दुनिया की सबसे अच्छी बच्ची बताया। उन्होंने लिखा, 'मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मेरी लब्बू। आप दुनिया की सबसे अच्छी बच्ची हो।' इस नोट को शेयर करते हुए जान्हवी कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'आपकी याद आ रही है।' जान्हवी का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनके पोस्ट पर अब तक ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

'इस उम्र में मुझे मेरे अपनों ने दिया सदमा' कहकर इमोशनल हुए Dharmendra, फैंस ने यूं दी हिम्मत

बता दें कि साल 2018 में श्रीदेवी अपने करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने दुबई गई थीं। यहां शादी अटेंड करने के बाद 24 फरवरी को होटल में उनकी मौत हो गई थी। इस खबर से पूरा देश हिल उठा था। उनके फैंस को उनकी मौत का गहरा सदमा लगा था। श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में मुंबई की सड़कों पर हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई थी।