
janhvi-kapoor-reveal-bedroom-secrets-boyfriends-and-crushes
बॅालीवुड इंडस्ट्री की फ्रेश फेस एक्ट्रेस Janhvi Kapoor ने पिछले साल फिल्म 'Dhadak' से बॅालीवुड में डेब्यू किया है। तभी से वह फैंस के बीच काफी पॅापुलर हैं। Social Media पर भी जाह्नवी को काफी पसंद किया जाता है। बता दें एक्ट्रेस हाल में वूट के शो 'feet up with the stars का हिस्सा बनी। जहां उनसे कई नॅाटी सवाल पूछे गए। इस दौरान जाह्नवी ने अपने कई Bedroom Secrets भी बताए।
शो के दाैरान उनसे पूछा गया की वह बैडरूम में क्या पहनकर सोती हैं। इसके जवाब में जाह्नवी ने कहा, मैं बहुत ही गंदे दिखने वाले नाइट सूट्स में सोना पसंद करती हूं। क्योंकि वह जितने गंदे से दिखते हैं उतने ही कंफरटेबल होते हैं। इसके बाद जाह्नवी से पूछा गया की ऐसी क्या चीज है जिसके बिना वह नहीं सो सकती। इसपर एक्ट्रेस ने कहा, मैं अपनी चुस्की (बोतल) के बिना नहीं सो सकती।
एक्ट्रेस ने शो के दौरान यह भी बताया की वह राजकुमार राव की कितनी बड़ी फैन हैं। साथ ही वह चाहती हैं कि एक बार राजकुमार के साथ काम कर पाएं। जाह्नवी ने शो के दौरान अपनी एक आदत का जिक्र करते हुए कहा की उन्हें लोगों के साथ फ्लर्ट करना बहुत पसंद है। वह इसलिए नहीं की वो उनसे इंप्रेस्ड हो जाती हैं, बल्कि इसलिए की जब भी वह किसी से फ्लर्ट करती हैं तो सामने वाले अपनी बात खुलकर कहते हैं।
साथ ही शो के बीच में जाह्नवी ने धीरे से कहा की काश पापा इस शो को न देखें। इससे इतना तो साफ है की शो के दौरान उनकी कई बातें ऐसी सामने आई हैं जो बोनी कपूर नहीं जानते।
Published on:
07 Apr 2019 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
