30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनके लिए सज-संवरकर जिम आती है जाह्नवी कपूर, खुद खोल दी अपनी पोल

Youngsters, Janhvi Kapoor के Gym Looks के दीवाने हैं। हर दिन एक्ट्रेस जिम जाते वक्त एक स्टाइलिश लुक में नजर आती हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 09, 2019

Janhvi Kapoor tells paparazzi she dresses up for them not for gym

Janhvi Kapoor tells paparazzi she dresses up for them not for gym

बॅालीवुड एक्ट्रेस Jahnvi Kapoor इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं। पिछले साल ही एक्ट्रेस ने फिल्म 'Dhadak' से डेब्यू किया है। तभी से अदाकारा को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। Youngsters, जाह्नवी कपूर के जिम लुक के दीवाने हैं। हर दिन एक्ट्रेस जिम जाते वक्त एक स्टाइलिश लुक में नजर आती हैं। पर क्या आप जानते हैं कि वह सिर्फ अपनी वायरल तस्वीरों की वजह से ही ऐसे स्टाइलिश लुक कैरी करती हैं।

जी हां, हाल में जाह्नवी ने पापराजी से बातचीत करते हुए कहा, ' मैं जिम से ज्यादा आप लोगों के लिए तैयार होकर आती हूं।'

वैसे आपको बता दें जाह्नवी के अलावा एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी पहले कह चुकी हैं की वह पापराजी की वजह से जिम में तैयार होकर आती हैं।

इससे इतना तो साफ है की यह एक्ट्रेसेस अपने लुक्स के साथ कभी कॅाम्प्रोमाइज नहीं करतीं। गौरतलब है की जाह्नवी कपूर इन दिनों पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसी के साथ एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'तख्त' में भी नजर आएंगी।