
jahnvi kapoor
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी ने जीते जी बस एक ही सपना देखा और वो सपना था अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी को बॉलीवुड पर राज करते देखना। लेकिन उनका ये सपना पूरा होने से पहले वो इस दुनिया से चली गईं। कल यानी 20 जुलाई श्रीदेवी और उनकी बेटी जाह्नवी के लिए बेहद ही खास है। कल जाह्नवी की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'धड़क' रिलीज हो रही है। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर लीड रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म के रिलीज के पहले बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि फिल्म के शुरू में श्रीदेवी नजर आएंगी।
'धड़क' की शुरुआत में नजर आएंगी श्रीदेवी:
फिल्म रिलीज होने के पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें 'धड़क' की शुरुआत श्रीदेवी से ही होगी। जाह्नवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी के लिए एक ईमोशनल लेटर लिखा है। वहीं इसी लेटर को फिल्म की शुरुआत में दिखाया जाएगा। इसके साथ ही खबर ये भी है कि श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर की एक तस्वीर भी जोड़ी गई है। दरअसल, जाह्नवी अपनी फिल्म मां को समर्पित करना चाहती थीं। जाह्नवी की इसी इच्छा को पूरा करने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने फैसला किया कि वह फिल्म की शुरुआत श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने से करेंगे।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
मेरी फिल्मों से होगी जाह्नवी की फिल्मों की तुलना:श्रीदेवी
श्रीदेवी ने अपने आखिरी इंटरव्यू में एक कहा था, 'जाह्नवी अभी बॉलीवुड में नई है और वो अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर काफी नर्वस है। जाह्नवी को इंडस्ट्री के आलवा बहुत सी बातों का दबाव झेलना ही पड़ेगा वह इन चीजों से भाग नहीं सकती। मुझे पता है कि जिस दिन उसकी पहली फिल्म रिलीज होगी उस दिन उसकी तुलना मेरी 400वीं फिल्म से की जाएगी। मैं उसे इन सबका सामना करने के लिए तैयार कर रही हूं। तो मैं घबराऊं नहीं।'
Published on:
19 Jul 2018 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
