8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादीशुदा होते हुए भी शबाना आजमी के प्यार में पड़ गए थे जावेद अख्तर, जावेद अख्तर की लाजवाब प्रेम कहानी

शादीशुदा जावेद अख़्तर से प्यार करने लगी थी शबाना आज़मी। जिसकी वजह से दोनों को अपने घर में विरोध का सामना करना पड़ा। शबाना के पिता नहीं थे इस शादी से खुश।

2 min read
Google source verification
shabana_azmi.jpg

शबाना आज़मी को जावेद अख़्तर से नज़दीकी की वजह से अपने घर में विरोध का सामना करना पड़ा था। शादीशुदा जावेद से शबाना आज़मी के घर वाले शादी करने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं थे। जावेद अख़्तर की बात करें तो जावेद अख़्तर की पहली शादी हनी से हुई थी। हनी जावेद अख़्तर से क़रीब 10 साल छोटी थी। उनके दो बच्चे हुए थे जिनका नाम जोया अख़्तर और फरहान अख़्तर था।

जावेद अख़्तर और शबाना आज़मी के बीच नजदीकियां इस क़दर बढ़ी की मीडिया से यह बात छुप नहीं पाई। यह बात इतनी फैल गई थी कि हनी, जावेद अख़्तर से अक्सर शबाना आज़मी को लेकर लड़ाईयां किया करती थी। आखिरकार एक दिन परेशान होकर जावेद अख़्तर ने तलाक़ का फ़ैसला ले लिया और शबाना से शादी के लिए तैयार हो गए।

जावेद अख़्तर शादी के लिए तैयार हो गए थे तो वही शबाना के पिता इस शादी के लिए मान ही नहीं रहे थे। उन्हें जावेद अख़्तर बिलकुल भी पसंद नहीं थे। कैफ़ी आज़मी को ऐसा लगता था कि शबाना की वजह से जावेद अख़्तर और हानी के बीच दरार आ रही हैं। शबाना ने अपने पिता को इस बात का यक़ीन दिलाया कि उनकी वजह से जावेद अख़्तर की शादी नहीं टूटी हैं। इसके बाद ही शबाना के पिता कैफ़ी दोनों की शादी के लिए तैयार हुए थे।

अभिनेत्री शबाना आज़मी की बात करें तो शबाना अपने ज़माने में बेहद ही मशहूर थी। उन्होनें पांच बार नेशनल फ़िल्म अवार्ड भी जीता था। वहीं उन्हें पांच बार फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका हैं। फ़िल्मों में अपनी शानदार अभिनय से लाखों लोगों के दिलों में अभिनेत्री ने अपनी जगह बनाई हैं। इसी को देखते हुए उनके योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण भी मिल चुका हैं।

यह भी पढ़े- रवीना टंडन के साथ जोड़ा गया था इस क्रिकेटर का नाम, जाने फिर क्या हुआ