
Chandu Champion Review: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलिकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। इस मूवी को मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं।
एक फेमस एक्टर के पिता ने भी इस फिल्म का रिव्यू किया है। ये वही हैं जिन्होंने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (Animal) को खतरनाक बताया था। जबकि वो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म को शानदार बता रहे हैं। ये कोई और नहीं फेमस राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) हैं।
यह भी पढ़ें Ajay Devgn को छोड़ अब आमिर खान से भिड़ेंगे अल्लू अर्जुन, ‘पुष्पा-2’ की नई रिलीज डेट हो गई कन्फर्म!
एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर के पिता जावेद अपनी पत्नी शबाना के साथ इस मूवी को देखने एक प्राइवेट थिएटर में पहुंचे थे। दोनों को थिएटर से बाहर निकलते हुए देखा गया। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें फिल्म कैसी लगी, तो जावेद अख्तर ने कहा कि ये एक शानदार फिल्म है।
शबाना और जावेद ने बताया कि ये बहुत अच्छी मूवी है। शबाना आजमी ने कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की खूब सराहना की। शबाना ने कहा-’मैं तो रो-रो के पागल हो गई और कार्तिक का काम बहुत अच्छा था। कबीर ने बहुत अच्छा किया। मैंने बहुत दिनों के बाद कबीर की फिल्म देखी और उन्होंने दूसरे भाग तक बांधे रखा।’
जावेद अख्तर ने भी पत्नी का साथ देते हुए कहा कि ये एक प्रेरणादायक कहानी है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई है। फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे, श्रेयस तलपड़े, सोनाली कुलकर्णी जैसे स्टार्स भी हैं।
Published on:
17 Jun 2024 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
