19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जावेद अख्तर बोले- लाउडस्पीकर पर अजान का इस्तेमाल बंद करें, ट्रोल्स ने जमकर किया कमेंट, दिलाई सोनू निगम की याद

यूजर्स जावेद को जमकर कमेंट करने लगे। शोएब राज नाम के एक यूजर ने लिखा ‘हम आपके विचारों की परवाह ही क्यों करें?

2 min read
Google source verification
javed akhtar

javed akhtar

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वे अकसर अपनी बेबाकी राय के लिए जाने जाते है। गीतकार जावेद एक बार सुर्खियों में छाए हुए है। उन्होंने अजान के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इससे लोगों को दिक्कत होती है, ऐसे में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। हालांकि इस ट्वीट के बाद वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गए।

इस ट्वीट के बाद यूजर्स जावेद को जमकर कमेंट करने लगे। शोएब राज नाम के एक यूजर ने लिखा ‘हम आपके विचारों की परवाह ही क्यों करें? हाल ही में स्पेन में 500 साल के बाद लाउडस्पीकर पर अजान हुई। यहां तक कि अब उनको भी इसका महत्व समझ में आने लगा है। मुझे आपपर दया आती है नास्तिक महोदय…’। देवेंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा ‘थोड़ा इंतजार करिए, फतवा आता ही होगा आपके खिलाफ। राज नाम के यूजर ने लिखा ‘मियां, जन्नत जाने का रास्ता बंद करवा रहे हो…’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह क्या कह दिया साहब, सोनू निगम के साथ क्या हुआ… याद है ना आपको’।

आपको बता दें कि शनिवार की देर शाम जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, ‘भारत में करीब 50 साल तक लाउडस्पीकर पर अजान 'हराम' थी, लेकिन बाद में यह हलाल बन गया और ऐसा हलाल बना कि अब खत्म होता नहीं दिख रहा है…’। उन्होंने आगे लिखा, ‘अजान तो ठीक है लेकिन लाउडस्पीकर का इस्तेमाल दूसरों के लिए मुश्किलें पैदा करता है। मुझे उम्मीद है कि लाउडस्पीकर पर अजान देना खुद ही बंद कर देना चाहिए।'


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग