19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाउडस्पीकर पर अजान को बंद करने की मांग पर ट्रोल हुए Javed Akhtar, सुर्खियों में रहने के लिए करते हैं ये सब

लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) ने अजान को लाउडस्पीकर पर बैन करने की मांग की ट्वीट पर देवबंदी ( Devbandi ) ने जावेद अख्तर की बातों को अनसुना करने की बात कही

2 min read
Google source verification
Javed Akhtar Trolled For Demanding Shutdown Of Ajan On Loudspeaker

Javed Akhtar Trolled For Demanding Shutdown Of Ajan On Loudspeaker

नई दिल्ली। कुछ समय पहले मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) ने अजान को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि तकरीबन 50 साल तक भारत में लाउडस्पीकर पर अजान अनुचित थी। लेकिन अब जब हलाल हुई है तो खत्म ही नहीं हो रही। लेकिन इसे खत्म करना चाहिए। उम्मीद है कि दूसरों को हो रही परेशानी को समझते हुए लाउडस्पीकर कर अजान देना खुद ही बंद करन देना चाहिए। उनके इस ट्वीट ( Javed Akhtar Tweet ) पर अब एक बड़ी बहस छिड़ कई है। सोशल मीडिया पर जमकर कर ट्वीट वायरल हो रहा है।

देवबंदी आलिम मुफ्ती अशद कासमी ( Deobandi Alim Mufti Arsad kasim) ने अख्तर को निशाने पर लेते हुए कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है जब ऐसा बयान किसी बड़ी हस्ती की तरफ से आया हो। देश के लोगों को इस तरह की बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए। कासमी ने अपने बयान में अजान का मतलब बताते हुए कहा कि अजान एक तरह का ऐलान करना होता है। जिससे मुसलमानों को पता चलता है कि नमाज का वक्त हो गया है। यह केवल चंद मिनटों की ही अजान होती है। तो इस बात से किसी भी तरह की परेशानी किसी को नहीं होनी चाहिए। हमारे हिंदुस्तान का संविधान भी हमें इस चीज की इजाजत देता है। हर इंसान को अपने मजहब पर अमल करने की पूरी आजादी दी गई है। जब हमारे हिंदुस्तान का संविधान ( Indian Constitution ) हमें इजाजत देता है तो जावेद अख्तर जैसे लोगों की क्या हैसियत है कि वह संविधान और इस्लाम की शरीयत की मुखालफत करें।

कासमी ने आगे बात को कहते हुए कहा कि 'जावेद अख्तर को ये मालूम होना चाहिए कि इस वक्त मुल्क के अंदर क्या हालात हैं। पूरी दुनिया और हमारा मुल्क कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है। इस पवित्र महीने के अंदर और कुरान-ए- पाक की बरकत के चलते मुसलमान दुआ कर रहे हैं कि पूरी दुनिया और हमारे हिंदुस्तान से अल्लाह ताला कोरोना जैसी बीमारी का खात्मा कर दें। ऐसे हालात में जावेद अख्तर जैसे लोग अपने आप को चमकाने के लिए ऐसे हालात में भी इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, ये बड़े दुख की बात है। बता दें जावेद के इस ट्वीट के बाद से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग