
rajkumari jatav
हिण्डौन सिटी विधायक राजकुमारी जाटव के पिता गुलाबचंद का शनिवार को निधन हो गया। विधायक ने अपनी बहन के साथ पिता की अर्थी को कंधा देकर मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के लिए गुलाबचंद की शव यात्रा विधायक के आवास से निकाली गई।
इस दौरान विधायक राजकुमारी जाटव तथा उनकी बहन विमला ने अर्थी को कंधा दिया। बाद में बड़ी बेटी विधायक ने मोक्षधाम में पिता की चिता को मुखाग्नि दी। गुलाबचंद के दो बेटी राजकुमारी जाटव तथा विमला है, उनके पुत्र नहीं थे।
वे काफी दिनों से विधायक राजकुमारी जाटव के साथ करौली में रह रहे थे। अंतिम यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश राजोरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष भौरू सिंह जादौन, जिला महामंत्री हेमेन्द्र वशिष्ठ, करौली के मंडल महामंत्री वीरेन्द्र मित्तल, हिण्डौन सिटी के बबली चतुर्वेदी तथा अन्य शामिल हुए।

Published on:
10 Jun 2017 06:38 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
