जावेद अख्तर ने पालघर मामले पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronvirus ) जैसी महामारी से पहले ही देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र में साधुओं की हत्या से पूरा देश हैरान और परेशान है। पालघर में दो संतो और उनके चालक की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रही है। इस पूरे ही मामले पर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। पुलिस के सामने ही तीन लोगों की हत्या पर कई कड़े सवाल भी उठे रहे हैं।
इस मामले पर बॉलीवुड की ओर से भी रिएक्शन आ रहे हैं। इसी बीच लेखक जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) ने भी ट्वीट किया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि 'जिन लोगों ने भी साधुओं और उनके चालक की हत्या की है। उन्हें हर कीमत पर सज़ा मिलनी चाहिए। एक सभ्य समाज में इस तरह के जघन्य अपराध के लिए सहनशीलता नहीं होनी चाहिए।'
बता दें इससे पहले भी मुरादाबाद में डाक्टर्स पर हुई पत्थरबाजी पर भी जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लोगों को अशिक्षित बताया था। वहीं उन्होंने मुस्लिम कौम से निवेदन करते हुए कहा था कि 'रमजान का त्योहार आ रहा है। मस्जिद में प्रार्थना करने से अच्छा घरों में रहकर प्रार्थना करें। क्योंकि ये दुनिया उसकी ही बनाई हुई जिसकी आप पूजा करते हैं।'
Published on:
21 Apr 2020 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
