30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जावेद जाफरी की 26 वर्षीय बेटी ठुकरा चुकी हैं 15 फिल्मों के ऑफर्स, खूबसूरती के मामले में दीपिका, प्रियंका भी फेल

जावेद जाफरी की बेटी ने ठुकराए 15 फिल्मों के ऑफर, न्यूयॉर्क में कर रही हैं पढ़ाई....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jun 09, 2019

alaviaa jaaferi

alaviaa jaaferi

अभिनेता जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) को बॉलीवुड इंडस्ट्री 34 साल हो चुके हैं। लेकिन उन्होंने अब तक अपने कॅरियर में ज्यादातर स्पोर्टिंग रोल ही किए हैं। जावेद का बेटा मिजान जल्द ही सिनेमाजगत में डेब्यू करने वाले हैं तो वहीं उनकी बेटी डेब्यू से पहले ही कई बड़े आफर्स ठुकरा चुकी हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। उनके नाम मिजान, अब्बास ओर अलाविया है। उनके बेटे की फिल्म मिजान की फिल्म 'मलाल' 5 जुलाई को रिलीज होने वाली हैं तो वहीं उनकी बेटी अभी सिनेमा से दूर ही रहना चाहती हैं। खबरों की मानें तो जावेद की बेटी अलाविया को अब तक 15 बड़े ऑफर्स मिल चुके हैं लेकिन वह सभी को ठुकरा चुकी हैं। अभी अलाविया महज 26 साल की हैं।

View this post on Instagram

wonderland

A post shared by Alaviaa Jaaferi (@alaviaajaaferi) on

ठुकरा चुकी हैं 15 फिल्मों के ऑफर्स
जावेद की बेटी अलाविया फिलहाल न्यूयॉर्क में है और फैशन-बिजनेस की पढ़ाई कर रही हैं। अब तक उन्हें 15 फिल्मों के ऑफर्स मिल चुके हैं। कई बड़े बनर्स को ना कह चुकी हैं। उनका कहना है कि वह एक्टिंग से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं। अभी उनके कोर्स का तीसरा साल है, पूरा होने में एक साल बाकी है।'

जाह्नवी की बेस्ट फ्रेंड हैं अलाविया
अलाविया सोशल मीडिया पर एक्टिव काफी रहती हैं और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की बेस्ट फ्रेंड हैं। सोशल मीडिया पर जाह्नवी के साथ भी उनकी कई तस्वीरें भी हैं।

View this post on Instagram

@shehlaakhan 💖💖

A post shared by Alaviaa Jaaferi (@alaviaajaaferi) on