
शाहरुख खान और पूजा ददलानी
Shahrukh Khan Manager Pooja Dadlani: शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान ने कई रिकॉर्ड तोड़े और बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम किया। कहा जाता है कि शाहरुख खान को जितनी सक्सेस मिली है, उसका श्रेय एसआरके की मैनेजर को जाता है। जानिए कौन है किंग खान की मैनेजर जो 10 सालों से एक साथ काम कर रही हैं।
शाहरुख खान की मैनेजर का नाम पूजा ददलानी है। एसआरके के हर परफेक्ट मूव को मैनेज पूजा ददलानी ही करती हैं। पूजा शाहरुख के प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल चीजों तक का मैनेज करती हैं। पूजा शाहरुख खान के साथ साल के ज्यादातर दिन 24 घंटे साथ रहती हैं।
जानिए पूजा का नेट वर्थ कितना है
इतनी मेहनत के बाद शाहरुख खान अपनी मैनेजर को अच्छी खासी फीस भी देते हैं। शाहरुख की कोई फिल्म सुपरहिट ब्लॉकबस्टर बन जाए तो फीस बढ़ भी जाती है। शाहरुख खान की वजह से पूजा ददलानी करोड़ों रुपए फीस के तौर पर कमाती हैं। पूजा का नेट वर्थ 45-50 करोड़ रुपए है।
शाहरुख की साया बनकर रहती है पूजा
इतना नेट वर्थ एक बॉलीवुड एक्टर का भी नहीं होता है। वहीं हर साल पूजा 7 से 9 करोड़ रुपए कमाती हैं। शाहरुख के साथ साथ पूजा का गौरी खान के साथ भी अच्छा तालमेल है। ऐसे में शाहरुख के अलावा पूूजा गौरी की भी कामों का देखरेख करती हैं। खान परिवार की तकलीफें, मुसीबतों में पूजी ददलानी सिचुएशन को लाइट करने में लगी रहती हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार 100 करोड़ से होगी ओपनिंग, सारा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है जवान
ये उनकी जिम्मेदारी होती है कि वे शाहरुख को ट्रबल से निकलने में मदद करें और उन्हें मैनेज करें। पूजा शाहरुख खान की मैनेजर होने के साथ-साथ उनकी बहुत अच्छी दोस्त भी हैं। शाहरुख खान और गौरी के अलावा पूजा का रिश्ता आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ भी बहुत प्यारा और जॉली किस्म का है।
Updated on:
05 Sept 2023 02:31 pm
Published on:
05 Sept 2023 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
