18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shahrukh Khan ने क्यों पकड़ी एक्शन फिल्मों की राह? बादशाह ने किया खुलासा, बोले- इस शख्स के लिए मैंने…

Shahrukh Khan Jawan: रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने क्यों पकड़ी एक्शन फिल्मों की राह? बादशाह ने खुद किया है इस बात खुलासा। जानिए क्या है असल वजह।

3 min read
Google source verification
Jawan Actor Shahrukh Khan said Why did take the path of action films

शाहरुख खान

Shahrukh Khan Jawan: शाहरुख खान इन दिनों अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले शुक्रवार को देशभर में फिल्म जवान के लिए एडवांस बुकिंग खोली गईं, फैंस अपनी सीटें बुक करने में जरा भी पीछे नहीं हटे। एडवांस बुकिंग में यह फिल्म हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है।

बताया जा रहा है निर्माताओं ने फैंस के उत्साह को और ज्यादा बढ़ाने के लिए इस वीडियो को शेयर किया है। इस क्लिप में शाहरुख और विजय 'जवान' से जुड़े कुछ अहम सवालों के शानदार जवाब देते नजर आ रहे हैं। जब शाहरुख से पूछा गया कि क्या वह एक एक्शन हीरो हैं या एक शानदार बीमा पॉलिसी वाले व्यक्ति हैं?

बादशाह ने दिया मजेदार जवाब
इस पर शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया, “मेरी जीवन की बीमा पॉलिसी अब समाप्त हो गई है। मुझे इतनी चोटें लगी हैं कि कोई मेरा बीमा नहीं कराता।” शाहरुख खान ने आगे 'पठान' और 'जवान' जैसी एक्शन फिल्में करने के पीछे का कारण भी बताया है।



उन्होंने कहा, “मैं आपको असली कारण बताऊंगा कि मैं ऐसा क्यों करता हूं। एक दिन मेरे बड़े बेटे और मेरी बेटी ने मुझसे कहा कि आपको ऐसी फिल्में करनी होंगी, जो सबसे छोटे अबराम के लिए बहुत अच्छी हों और मैंने सोचा कि एकमात्र अच्छी चीज जो उसे पसंद है वह सभी एनीमे और एक्शन फिल्में हैं।”

जानिए किंग खान ने क्यों सुपरहीरो बनने का लिया फैसला
किंग खान ने आगे कहा, “इसलिए मैंने सुपरहीरो बनने का फैसला किया और मुझे लगा कि मैं स्पैन्डेक्स में अच्छा नहीं दिखता इसलिए स्पैन्डेक्स में आए बिना, मैं बैंडेज में आ गया और इसीलिए यह एक्शन फिल्म है। इसलिए ईमानदारी से कहूं तो मैं एक्शन फिल्में करता हूं क्योंकि मेरे बच्चे इस बात से बहुत प्रभावित होते हैं कि मैं कुछ अच्छी चीजें कर रहा हूं, मेरे पास सिक्स-पैक एब्स हैं और ऐसी ही चीजें हैं। मेरे पास एक्शन फिल्में करने का कोई अन्य कारण नहीं है।”

जवान में शाहरुख के सात लुक होंगे
इस दौरान बादशाह ने यह भी खुलासा किया कि जवान में उनके सात लुक होंगे और इस बारे में भी बात की कि वह फिल्म में खलनायक हैं या नायक। एक्टर ने कहा, “आपने पहले ही मुझे बहुत कन्फ्यूज कर दिया है। आप ट्रेलर को प्रीव्यू, विलेन को हीरो और अब विलेन-हीरो कह रहे हैं, मुझे नहीं पता कि मैं अच्छा हूं, बुरा हूं। मैं पुण्य हूं या पाप हूं… मैं भी आप हूं। तो यह एक आम आदमी है जो हर किसी की भलाई के लिए असामान्य चीजें कर रहा है।”



जानिए 'जवान' में कौन है विलेन
'जवान' में असली विलेन कौन है? यह जानने के लिए लोग बेताब हैं। शाहरुख के अलावा विजय सेतुपति ने भी इस सवाल पर चुप्पी तोड़ी और शेयर किया कि वह बस अपने रास्ते पर चल रहे हैं। अपने हिसाब से वह विलेन नहीं हैं, बल्कि जो हीरो है, वही असली विलेन है। 'जवान' में दीपिका पादुकोण भी विशेष भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार 100 करोड़ से होगी ओपनिंग, सारा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है जवान

साथ ही इसमें प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा, आस्था अग्रवाल, सान्या मल्होत्रा, एजाज खान, संजीता भट्टाचार्य, अमृता अय्यर, केनी बसुमतारी, गिरिजा ओक और लहर खान भी नजर आने वाले हैं। एटली द्वारा निर्देशित, 'जवान' 7 सितंबर, 2023 को टिकट विंडो पर धमाल मचाने को तैयार है।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग