28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan के एडवांस बुकिंग में टूटे रिकॉर्ड, पूरा थिएटर एक बार में हुआ बुक, 7 सितंबर को मचेगा बवाल

Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की 'जवान' की एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
msg1822108393-37008_1.jpg

जवान का फैंस में दिखा अनोखा क्रेज, एक बार में ही बुक किया पूरा थिएटर

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की फिल्म जवान जल्द सिनेमाघऱों में बवाल काटने आ रही है। फिल्म 7 सितंबर को सभी थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। वहीं उनकी फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जो पठान से काफी आगे चल रही है। 24 घंटे में ही जवान ने पठान को पीछे छोड़ दिया। इसके पीछे की वजह शाहरुख के डाय-हार्ट फैंस हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में ‘जवान’ का ऐसा फैन फॉलोइंग दिखा कि हर कोई हैरान रह गया। एक ऐसा लड़कियों का ग्रुप आया और झट से पूरी थिएटर बुक कर लिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

'जवान' के लिए फैन क्लब ने यूं दिखाया प्यार (Shah Rukh Khan Jawan)
वीडियो को शेयर करते हुए फैन क्लब ने लिखा, "जवान की टिकटें बुक कर ली हैं। हमें बहुत फक्र है कि हमने जवान के वुमेन सेंट्रिक अंदाज में पूरा का पूरा ऑडिटोरियम ही बुक कर लिया है। हमारी लड़कियां अपने चीफ के ऑर्डर्स फॉलो कर रही हैं।" फैन क्लब ने इस वीडियो में शाहरुख खान, पूजा ददलानी और रेड चिजीज एंटरटेनमेंट को टैग किया है।

फैन गर्ल्स ने बुक ऐसे बुक किया पूरा थिएटर (Jawan Advance Booking)
वीडियो में कुछ लड़कियों को हाथ में एक सूटकेस लेकर सिनेपोलिस मल्टीप्लेक्स की तरफ बढ़ते देखा जा सकता है। क्लिप में आगे गार्ड और बुकिंग काउंटर पर एक लड़की को हाथ जोड़कर नमस्ते करते और फिर यह पूछते दिखाया गया है कि आपको कौन सा शो बुक करना है। टिकट बुक करने आई लड़की बताती है कि उसे 'जवान' के लिए पूरा ऑडिटोरियम बुक करना है।