2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan से पहले शाहरुख के इस फिल्म में नयनतारा को मिला था ऑफर, जानिए क्यों एक्ट्रेस ने साथ काम करने से कर दिया था मना

Jawan Actress Nayanthara: शाहरुख खान की फिल्म जवान में उनके साथ नयनतारा हैं। नयनतारा और शाहरुख की ये पहली फिल्म है। इससे पहले भी नयनतारा को शाहरुख खान के साथ काम करने का ऑफर मिला था। लेकिन जानिए क्यों एक्ट्रेस ने मना कर दिया था।

2 min read
Google source verification
jawan_before_nayanthara_had_got_offer_to_work_in_shahrukh_khan_chennai_express.jpg

नयनतारा

Jawan Actress Nayanthara: जवान को रिलीज हुए 6 दिन बीत चुके हैं। इन 6 दिनों में फिल्म ने बम्पर कमाई की है। मूवी हर दिन कई रिकॉर्ड्स भी बना रही है। फिल्म का पहला वीकेंड ब्लॉकबस्टर रहा। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा लीड रोल में हैं। दोनों को साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं क्योंकि नयनतारा साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं तो वहीं शाहरुख बॉलीवुड के किंग खान है।

नयनतारा को इससे पहले शाहरुख की फिल्म में काम करने का मौका मिला था। लेकिन एक्ट्रेस ने शाहरुख के साथ काम करने से मना कर चुकी हैं। बता दें कि नयनतारा को शाहरुख की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन नयनतरा ने इसे करने से मना कर दिया था।

जानिए नयनतारा को क्या मिला था ऑफर
नयनतारा को किसी किरदार का नहीं बल्कि फिल्म का पॉपुलर और हिट गाना वन टू थ्री फोर गेट ऑन द डांस फ्लोर गाने का ऑफर मिला था। लेकिन नयनतारा ने इसे करने से मना कर दिया था और इसके बाद प्रियमणि जो जवान में उनकी को-स्टार रही हैं उन्होंने इसे किया।


नयनतारा ने क्यों किया था मना?

नयनतारा का मना करने का सबसे बड़ा कारण यह था कि गाने को राजू सुंदरम ने कोरियोग्राफ किया था और वह प्रभुदेवा के भाई हैं। नयनतारा और प्रभुदेवा पास्ट में रिलेशनशिप में थे और ब्रेकअप के बाद वह उनसे दूर रहती थीं। इसलिए वह उनके भाई के साथ भी काम करने के लिए तैयार नहीं थीं।

फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में काम नहीं करने का यह भी कारण था कि नयनतारा किसी स्पेशल नंबर में काम नहीं करना चाहती थीं। वह फिल्म का अहम हिस्सा बनना चाहती थीं। वह चाहती थीं कि उन्हें ऐसा किरदार मिले जिसे काफी शानदार तरीके से लिखा हो।

यह भी पढ़ें: मंगलवार को भी बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' का दबदबा, आज फिर नया इतिहास रचने को तैयार


नयनतारा को कहां पता होगा कि शाहरुख के साथ स्पेशल सॉन्ग मना करने के बाद वह उनकी ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस होंगीं। इस फिल्म के जरिए नयनतारा ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर एटली हैं। एटली की भी यह पहली हिंदी फिल्म है।