27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shahrukh Khan ने बना दिया महा रिकॉर्ड, सनी का गदर ही नहीं रजनीकांत की जेलर भी ‘जवान’ के सामने हुआ फेल

Jawan Breaks Records Gadar 2 And Jailer: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के आगे बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के एक्टरों की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाने के मामले में फेल हुई। सनी देओल की गदर 2 और रजनीकांत की जेलर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

2 min read
Google source verification
jawan_box_office_collection_breaks_records_of_sunny_deol_gadar_2_and_rajinikanth_jailer.jpg

शाहरुख खान की जवान का कलेक्शन जबरदस्त है

Jawan Breaks Records Gadar 2 And Jailer: शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जवान ने कई फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साउथ के सुपरहिट निर्देशक एटली और शाहरुख खान की जोड़ी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसकी वजह से फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन ही खास जबरदस्त रहा है।

किंग खान की फिल्म जवान के शानदार डायरेक्शन, तेज रफ्तार, बेहतरीन एक्शन सीन और दिलचस्प कहानी की वजह से दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जवान के आगे सनी देओल की फिल्म गदर 2 भी फेल है और थलाइवा यानी कि रजनीकांत की जेलर भी कम ही साबित हो रही है।

जानिए जवान का ओपनिंग डे कलेक्शन
जवान फिल्म को टिकट खिड़की पर जिस रिस्पॉन्स की उम्मीद थी उससे कहीं ज्यादा मिला है। जिसके दम पर फिल्म ने पहले ही दिन जमकर कमाई की और कई फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया। इंड्स्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, जवान का ओपनिंग डे कलेक्शन 75 करोड़ है।

गदर 2 और जेलर का रिकॉर्ड तोड़ी जवान
जिसमें 65 करोड़ हिंदी बॉक्स ऑफिस और दस करोड़ साउथ के डब्ड वर्जन से मिले हैं। कुछ ही समय पहले रिलीज हुई गदर 2 और जेलर भी ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में जवान से काफी पीछे छूट गई हैं। गदर ने पहले दिन 40.1 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जबकि रजनीकांत की जेलर ने पहले दिन 48.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान का फैन हुआ Google, जवान सर्च करते ही गूंजने लगेगा किंग खान का ये डायलॉग

ये हैं जवान के स्टार कास्ट
फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, एजाज खान और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। वहीं दीपिका पादुकोण स्पेशल अपीयरेंस के तौर में दिखाई दे रही हैं। शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान ने हर किसी को अपना फैन बना लिया है।