
Jawan box office collection day 1: 'पठान' ने इस साल की शुरुआत में एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए थे।
Jawan box office collection Day 1: जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी शुरुआत की है। भारतीय हिंदी सिनेमा की यह चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिलक की रिपोर्ट है कि 'जवान' की शुद्ध कमाई (यानी, कुल टिकट शून्य से 18 प्रतिशत जीएसटी) 75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो 'पठान' से 10 करोड़ रुपये अधिक है।
साल की दूसरी बड़ी ब्लॉकबस्टर, सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' ने अपने शुरुआती दिन में 40.1 करोड़ रुपये की कमाई की।
यह भी बताया गया है कि 'जवान' ने तमिल और तेलुगु मार्केट से 5-5 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिससे पहले दिन इसकी कुल कमाई 75 करोड़ रुपये हो गई है। जिसमें से लगभग 65 करोड़ रुपये हिंदी संस्करण से आए हैं, बाकी 10 करोड़ रुपये डब किए गए तमिल और तेलुगु संस्करणों से आए हैं।
'पठान' ने इस साल की शुरुआत में एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन इसने दूसरे दिन 70 करोड़ रुपये कमाए, और कुल मिलाकर 543 करोड़ रुपये कमाए थे। इस रिकॉर्ड को गदर 2 तोड़ सकती है, जो अभी लगभग 510 करोड़ रुपये है।
जवान की प्री-सेल्स किसी भी हिंदी फिल्म से सबसे अच्छी रही और अब यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में आरआरआर (223.5 करोड़ रुपये), बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (214.5 करोड़ रुपये) और केजीएफ: चैप्टर 2 के बाद चौथी सबसे बड़ी ओपनर है। (164.5 करोड़ रुपये)
Published on:
08 Sept 2023 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
