21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ पर शुक्रवार आया भयंकर, 30वें दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफानी गिरावट

Jawan Box Office Collection Day 30: जवान के कलेक्शन में अब एक महीने बाद भारी गिरावट देखी जा रही है अब फिल्म अक्टूबर में OTT पर रिलीज होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Jawan box office collection day 30 friday shahrukh khan jawan mortifying collection

जवान की शुक्रवार को हालत हुई खराब

Box Office Collection: शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर को सिनेमाजगत के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) को बॉक्स ऑफिस पर 30 दिन पूरे हो गए हैं। 'जवान' का मुकाबला रिलीज हुई कई फिल्मों से चल रहा है । चाहे फुकरे 3 हो या अक्षय (Akshay Kumar) की मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) शाहरुख खान की जवान की कमाई पर इनकी रिलीज का असर देखने को मिल रहा है लगातार जवान के कलेक्शन में भारी गिरावट आई है वीकेडेज में कलेक्शन बद से बदतर हो गया है फिल्म की पूरे हफ्ते की कमाई रेत की तरह हाथों से फीसल गई है अब Sacnilk ने अपने अर्ली ट्रेड के अनुसार जवान की शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के आंकड़ें निकाले हैं ताकि दर्शकों को अपना वीकेंड कौन सी फिल्म के साथ मनाना चाहिए वो पता चल सके। तो बता दें जवान ने 6 अक्टूबर पांचवें शुक्रवार 30वें दिन बेहद बुरा कलेक्शन किया है।

जवान का शुक्रवार कलेक्शन कर देगा हैरान (Jawan Box Office Collection Day 30)
Sacnilk जो रिलीज फिल्म के आंकड़ों का हिसाब-किताब रखती है उसने जवान के 30वें दिन की कमाई बताई है शाहरुख खान की जवान ने 6 अक्टूबर यानी शुक्रवार को महज 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो एक बेहद ही हैरानी वाली बात है जबकि गदर 2 ने अपने रिलीज के 30वें दिन 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया था जो जवान की कमाई से ज्यादा था।

अक्टूबर में होगी ओटीटी पर रिलीज! (Jawan OTT Release Date)
बता दें, जल्द ही जवान बॉक्स ऑफिस से हटकर ओटीटी पर रिलीज होगी। क्योंकि 45 से 60 दिन बाद फिल्में ओटीटी पर आ जाती हैं तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जवान इसी महीने के आखिर तक 27 से 28 अक्टूबर तक रिलीज हो सकती है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।