
Jawan Box Office Collection Day 64: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा चुकी है। जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 64 दिन गुरुवार को पूरे कर लिए हैं। फिल्म ने 75 करोड़ की शानदार ओपेनिंग करके हाइएस्ट ओपेनिंग हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं 80 से ज्यादा करोड़ की कमाई के साथ एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। जवान 7 सितंबर को थिएटर्स पर रिलीज हुई थी और तब से कितनी फिल्में आईं और गईं, पर जवान टस से मस नहीं हुई।
64वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। 'जवान' शाहरुख खान के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। जहां फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 641.06 करोड़ से ज्यादा रुपए का कारोबार किया है। वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ से ज्यादा कमाकर इतिहास रच दिया है।
Published on:
09 Nov 2023 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
