22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ पर शुक्रवार फिर रहा भारी, 16वें दिन ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने में निकला दम

Jawan Box Office Collection Day 16: शाहरुख खान की ‘जवान’ से उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर खिड़की तोड़ कमाई करेगी।

2 min read
Google source verification
jawan box office collection friday day 16 shahrukh khan Nayanthara jawan collapsed

शाहरुख खान की फिल्म जवान शुक्रवरा 16वें दिन पठान का रिकॉर्ड ब्रेक नहीं कर पाई है

Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म डंकी की अभी से चर्चाएं तेज हो गई है। डंकी (Dunki) साल के आखिरी में रिलीज होगी। वहीं, इस समय किंग खान की फिल्म जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काटा हुआ है। फिल्म जवान हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है पर फिर भी अपने कलेक्शन की वजह से जवान की हालत बेहद खस्ता होती जा रही है। हर रोज फिल्म के कलेक्शन में जहां कमी आई है वही फिल्म हर रोज गदर 2 (Gadar 2) और बाहुबली (Baahubali) जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड भी आसानी से तोड़ रही है। अब जवान का 16वें दिन का कलेक्शन भी समाने आ गया है। Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार फिल्म के 16वें दिन शुक्रवार यानी 22 सितंबर की कमाई के आंकडे़ सामने आ गए हैं जवान ने रिलीज के 15वें दिन भी काफी कम कलेक्शन किया था और 16वें दिन भी कलेक्शन लुढ़कता नजर आया है। तो आईये जानते हैं फिल्म ने 22 सिंतबर, 16वें दिन कितने का कलेक्शन किया है।

जवान की 16वें दिन फिर निकली हवा (Jawan Box Office Collection day 16)
जवान वीकडेज में ढिली पढ़ती नजर आ रही है तो वहीं वीकडे में जवान शानदार कलेक्शन कर रही हैं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक जवान ने 16वें दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 533.78 करोड़ हो जाएगा। ये फिल्म गदर 2 को कमाई के मामले में पीछे छोड़ चुकी है पर बता दें, ये आकंड़ें रात होते-होते बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office: ‘जवान’ का तूफान धीर-धीरे हो रहा शांत, 15वें दिन तक 50 फीसदी लुढ़का कलेक्शन

जवान नहीं दे पाई पठान को मात (Jawan Not Break Pathaan Record)
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 543.05 करोड़ था। जिसे कुछ ही समय में जवान मात देने वाली है। वीकेंड पर शनिवार और रविवार तक जवान पठान (Pathaan) का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी। जवान ने गदर 2 का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया है। गदर 2 का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 522 करोड़ है।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की Dunki इस OTT पर होगी रिलीज, करोडों में डील, फ्री में होगी उपलब्ध