25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ का रविवार को दबदबा रहा कायम, 11वें दिन झमाझम बरसे नोट

Jawan Box Office Collection Day 11: फिल्म 'जवान' का वीकेंड काफी दमदार रहा है। फिल्म के कलेक्शन में जो गिरावट देखी गई थी शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया है।

2 min read
Google source verification
Jawan box office collection second sunday day 11 jawan stunning collection

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने वीकेंड पर कमाल का कलेक्शन किया है

Jawan Box Office Collection: एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है। वहीं शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म डंकी (Dunki) की रिलीज डेट में अनाउंस कर दी है। जहां वीकडेज में जवान के कलेक्शन में कमी आ रही थी। वहीं, दूसरे हफ्ते में वीकेंड खत्म होते होते यानी संडे को सबसे ज्यादा कमाई जवान ने कर ली है। जो कि किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है। वर्ल्डवाइड (Worldwide Collection) में फिल्म का कलेक्शन देखने लायक है, जो 800 करोड़ पार हो गया है। 11 दिनों की बॉक्स ऑफिस कमाई क्या रही और इतने उतार चढ़ाव के बाद भारत में 500 करोड़ का कलेक्शन करने को तैयार है।

जवान ने 11वें दिन फिर तोड़ा रिकॉर्ड (Jawan 11th Day Record Break)
ट्रैकर Sacbilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर 11वें दिन जवान ने 36.50 करोड़ की कमाई की थी, इसके बाद भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 477.28 करोड़ हो गया। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान ने दुनियाभर में 800.1 करोड़ का आंकड़ा हासिल कर लिया है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है।

जवान ने वीकेंड में किया छप्पर फाड़ कलेक्शन (Jawan Weekend Collection)
जवान की कमाई की बात करें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने कमाई की। इसके बाद वीकली कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ। वहीं नौंवे दिन 19.1 करोड़ और 10वें दिन फिल्म ने 31.8 करोड़ का कलेक्शन किया, जो कि दूसरे हफ्ते में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई है।

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ का शनिवार को तूफानी कलेक्शन, 10वें दिन वापसी कर मचाया गदर