22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan Boycott: सोशल मीडिया पर बायकॉट ‘जवान’ हुआ ट्रेंड, रिलीज से पहले किंग खान ने पकड़ लिया माथा

Jawan Boycott: शाहरुख खान को 'जवान' की रिलीज से पहले बड़ा झटका लगा है।

2 min read
Google source verification
jawan_boycott.jpg

शाहरुख खान की फिल्म जवान को बायकॉट करने की उठी मांग

Jawan Boycott: शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। जवान कल यानी 7 सितंबर गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पर रिलीज से पहले ही शाहरुख खान को झटका लगा है। सोशल मीडिया पर जवान बायकॉट ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर जवान के बायकॉट वाला हैशटैग चलने लगा है। कई लोग जवान फिल्म के बायकॉट करने की बात कहते हुए ट्वीट कर रहे हैं। इससे पहले शाहरुख खान की ही पठान के खिलाफ भी इसी तरह माहौल बनाया गया था। पर जब फिल्म रिलीज़ हुई थी तो उसने हिंदी सिनेमा के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे।

जवान को कितना होगा असर और कितना नहीं, जानें
कल यानी 7 सितंबर को देश और दुनिया में 'जवान' बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। ये फिल्म देश और विदेश दोनों में गुरुवार को रिलीज होने जा रही है। वहीं, एक दिन पहले ट्विटर पर विरोध और बायकॉट वाला खेल शुरू हो गया है। अलग-अलग लोग अलग-अलग कारण देकर शाहरुख की फिल्म के बायकॉट की बात कह रहे हैं। हालांकि, इन ट्रेंड्स का कितना असर होगा ये कहना मुश्किल है क्योंकि एडवांस बुकिंग देखें तो जवान को लेकर लोगों में खासा क्रेज नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के 10 लाख टिकट एडवांस में बिक चुके हैं।

जवान हो रहा बॉयकॉट
ट्विटर पर बायकॉट जवान मूवी नाम का हैशटैग चल रहा है। इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “हमारे मंदिर तुम्हारे प्रमोशन के लिए स्टूडियो नहीं हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही क्यों तुम्हें हिंदू मंदिर याद आते हैं? इस बकवास को बंद करो।”

इसके अलावा दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के नाम वाले एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “मैं जवान फिल्म के बायकॉट को किसी धर्म या कम्यूनिटी की वजह से सपोर्ट नहीं कर रहा। मैं इसे इसलिए सपोर्ट कर रहा हूं क्योंकि ये फिल्म क्रिमिनल बॉलीवुड का प्रोडक्शन है, जिन्होंने मेरे सुशांत की जदगी, हक और इज्जत छीना। बस।”