19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan Review: बकवास है फिल्म, कीचड़ है कहानी, फिल्म देखने को लेकर ये क्या बोल गए एक्टर

Jawan KrK Review: ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कल यानी 7 सितंबर को रिलीज होगी।

2 min read
Google source verification
jawan_trailer_release_today.jpg

शाहरुख खान की फिल्म जवान इतिहास रचने के लिए तैयार है

Shah Rukh Khan’s Jawan: शाहरुख खान के फैन्स उनकी अपकमिंग फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शक 7 सितंबर को इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है। खुद शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान का रिकॉर्ड ब्रेक किया है। इसी बीच जवान को लेकर कई विवादित और उसके सपोर्ट में ट्विटस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक सेंसर बोर्ड रिपोर्ट के नाम पर भी ट्वीट सामने आ रहा है।

एक ट्वीट (X) के मुताबिक, यह शाहरुख खान की अब तक की बेहतरीन फिल्म है। वहीं केआरके ने भी कुछ रीट्वीट्स किए हैं जिनमें जवान को कचड़ा मूवी बताया गया है।फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग से लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक तक कई चीजों की बुराई की गई है। हालांकि इन ट्वीट्स पर केआरके को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और लोग इन्हें फेक बता रहे हैं।

जवान के 5 सितंबर तक बिके 8 लाख टिकट (Jawan Ticket Sold 5th September)
जवान के ओपनिंग डे की रिपोर्ट काफी अच्छी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 सितंबर दोपहर 2 बजे तक 8 लाख टिकट बिक चुके हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट्स दिख रहे हैं। जिन्हें पोस्ट करने वालों ने दावा किया है कि फिल्म उन्होंने सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग में देखी। हालांकि इन दावों की पुष्टि नहीं हो पाई है।

कंप्यूटर गेम की तरह है फिल्म
केआरके ने जो रीट्वीट किए हैं उनमें से न्यूज ऑफ बॉलीवुड के हैंडल से लिखा गया है, आज हमने मॉरिशस के सेंसर बोर्ड ऑफिस में जवान देखी और यह 2023 की कचड़ा फिल्मों में से एक है। शाहरुख ने बहुत बुरी एक्टिंग की है पूरी फिल्म कंप्यूटर गेम की तरह है। यह हिंदी फिल्म होने के बजाय साउथ मसाला फिल्म है जिसमें साउथ स्टाइल म्यूजिक है। हमारी तरफ से 1 स्टार।

केआरके को पड़ी लताड़ (Jawan Review)
बॉलीवुड की न्यूज ट्विटर हैंडल ट्वीट है, आज हमने मच अवेटेज फिल्म जवान सिंगापुर के सेंसरबोर्ड ऑफिस में देखी। यह टॉर्चर और साल 2023 की सबसे बेकार फिल्म है। यह साउथ मसाला फिल्म है जिसमें साउथ स्टाइल म्यूजिक है, 3 घंटे तक जिसे झेलना मुश्किल है। हम बहुत निराश हैं इसलिए 1 स्टार देते हैं। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि केआरके ने जितने ट्वीट्स किए हैं उनका फॉर्मैट लगभग एक सा है। शाहरुख खान के फैन्स इन ट्वीट्स को फेक मान रहे हैं। कई लोगों ने केआरके को ही लताड़ा है कि वह फेक रिव्यूज क्यों शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने लिखा है कि केआरके ने जो ट्वीट्स किए हैं वो उनके ही दूसरे अकाउंट्स हैं।

जवान में शाहरुख के इन सीन्स की हो रही तारीफ (Shah Rukh Khan Jawan Fever)
फिल्म ब्लॉक्स के ट्वीट में जवान सेंसर रिपोर्ट हैशटैग के साथ लिखा है, शाहरुख खान का अब तक का बेहतरीन परफॉर्मेंस। फिल्म जबरदस्त थी खासकर सिनेमैटोग्राफी और विजुअल्स। एक्शन सीक्वेंस भी जबरदस्त हैं। अनिरुद्ध रविचंदर के बैकग्राउंड स्कोर ने शाहरुख के स्क्रीन प्रजेंस को और दमदार बना दिया है।