scriptJawan Prevue: Shah Rukh Khan, Naam Toh Suna Hoga? This Time, He's The | Jawan Trailer: 'जवान' का प्रीव्यू वीडियो रिलीज! शाहरुख खान ने बोले सिर्फ 7 डायलॉग, हर लाइन दिन जीतने के लिए काफी | Patrika News

Jawan Trailer: 'जवान' का प्रीव्यू वीडियो रिलीज! शाहरुख खान ने बोले सिर्फ 7 डायलॉग, हर लाइन दिन जीतने के लिए काफी

locationमुंबईPublished: Jul 10, 2023 02:24:27 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

Jawan Trailer: शाहरुख खान की 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज कर दिया गया है। शाहरुख खान एकदम खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं। 'जवान' का प्रीव्यू देख शाहरुख के फैन्स खुशी से नाच रहे हैं। आईये इसमेंं बोले शाहरुख खान के 7 डायलॉग भी सुनते हैं।

msg891835523-27760.jpg
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का प्रीव्यू वीडियो रिलीज
Jawan Trailer: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के टीजर का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा था फिल्म का टीजर 10 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है। बल्कि टीजर से पहले मेकर्स ने फैन्स को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। जी हां, शाहरुख की 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज किया गया है, जिसने हर किसी को एक्साइटेड कर दिया है। प्रीव्यू में शाहरुख खान एक सीन में अपने चेहरे और सिर पर बंधीं पट्टियां खोलते नजर आते हैं, और फिर जब उनका बाल्ड लुक सामने आता है, तो वह काफी खतरनाक लगते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.