
'जवान' में शाहरुख खान के सिर पर दिखा टैटू
Shah Rukh Khan Jawan Tattoo Look: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का प्रीव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जवान में शाहरुख खान का बदलता अवतार सबसे ज्यादा लाइमलाइट में बना हुआ है। प्रीव्यू वीडियो में शाहरुख विलेन लुक में गंजे और सिर पर टैटू बनवाए नजर आए थे। अब इस टैटू के राज से पर्दा हट गया है कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने अपने सिर पर 'देवी' का नाम लिखवाया है। आइये, यहां जानते हैं आखिर SRK ने कौन-सी देवी का नाम लिखवाया है और इसका क्या मतलब है?
शाहरुख खान के सिर पर आखिर क्या है लिखा?
शाहरुख खान को जवान के प्रीव्यू में पहली बार बिना बालों के देखा गया था। साथ ही उनके सिर के लेफ्ट साइड कान के ऊपर संस्कृत में कुछ लिखा दिखाई दिया था। जिसका खुलासा एक ट्रेंड एनालिस्ट ने कर दिया है। जवान फिल्म में शाहरुख खान के बाल्ड लुक में जो टैटू बना है वह संस्कृत में 'मां जगत जननी' लिखा है। इसका अंग्रेजी में मतलब 'मदर ऑफ वर्ल्ड' है।
क्या होगी शाहरुख खान की जवान की कहानी?
जवान का प्रीव्यू वीडियो जब से रिलीज हुआ है फिल्मी फैंस के मन में एक ही सवाल है कि आखिर शाहरुख खान का किरदार क्या होने वाला है। वह फिल्म में हीरो बने हैं या फिर विलेन। जवान के प्रीव्यू वीडियो की शुरुआत में देखने को मिला था कि शाहरुख एक ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं आखिरी में एक्टर विलेन के रूप में भी देखें जा रहे है। वहीं बीच में जिस तरह से एक्शन सीन्स और किरदारों की एंट्री दिखाई गई है ऐसे में फिल्म की कहानी के बारे में कुछ भी पता लगाना थोड़ा मुश्किल है।
कब रिलीज होगी जवान?
बता दें शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है तो फिल्म का प्रोडक्शन गौरी खान का है। जवान का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और रिद्धी डोगरा भी महत्वपूर्ण रोल्स में दिखाई देने वाले हैं।
Published on:
13 Jul 2023 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
