
शाहरुख खान ने फिल्म जवान के ट्रेलर के बीच अपने फैंस को नया तोहफा दिया है
Jawan Trailer Release: शाहरुख खान की फिल्म जवान के ट्रेलर का इंतज़ार हो रहा है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके से फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं। कुछ अलग तरह के मीम्स बन रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी थोड़े समय बाद शुरू हो जाएगी। अमेरिका हो या जर्मनी देशों में जवान की एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ रही है। इसी बीच शाहरुख खान ने अपने फैंस को एक सरप्राइज दिया है। आईये जानते हैं जवान के ट्रेलर के बीच किंग खान ने क्या तोहफा दिया है।
नहीं हुआ जवान का ट्रेलर, लेकिन मिला ये तोहफा
ऐसी खबरें आ रही थी कि आज यानी 28 अगस्त को शाहरुख जवान का मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। बल्कि शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ ट्रेलर की जगह फिल्म का नया गाना रमैया वस्तावैया का टीज़र शेयर कर दिया।
इससे पहले जवान फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं। अब शाहरुख ने ट्रेलर से पहले तीसरे गाने को भी रिलीज करने की तैय़ारी कर ली है। टीजर शेयर करते हुए शाहरुख ने बताया कि ये नया गाना 29 जुलाई को रिलीज होगा। बीते कुछ दिनों से इस गाने की भी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।
एक्शन में दिखे किंग खान (Shahrukh Khan Jawan Trailer)
इस टीजर वीडियो में शाहरुख खान काफी एनर्जेटिक लग रहे हैं और रमैया वस्तावैया गाने की धुन पर थिरकते दिख रहे हैं। गाने के बोल कुछ इस तरह हैं- पहले किया छैया छैया अब करूं ता-ता-थैया, रमैया वस्तावैया। टीजर वीडियो में शाहरुख खान का डांस उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
बता दें, पिछले महीने ऐसी खबरें आई थीं कि शाहरुख जवान के लिए साल 1955 में रिलीज हुई नरगिस और राज कपूर की फिल्म श्री 420 का गाना रमैया वस्तावैया रिक्रिएट करने वाले हैं।वहीं अब ये गाना रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। किंग खान ने गाने की रिलीज डेट तो बता दी है, लेकिन ट्रेलर के लिए फैंस का इंतजार और भी लंबा हो गया है। अब देखना होगा कि ट्रेलर कब तक आता है।
Published on:
28 Aug 2023 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
