1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ ने शनिवार को किया कमाल, 52वें दिन बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल

Jawan Box Office Collection Day 52: 'जवान' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 52 दिन हो चुके हैं ऐसे में फिल्म महाकाय कलेक्शन कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
jawan_box_office_collection_day_52_saturday.jpg

शाहरुख खान की जवान 2 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी

Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने शनिवार को भी अच्छा कलेक्शन किया है फिल्म हर दिन सुपर डुपर हिट होती जा रही है अब वीकेंड आ गया है ये जवान (Jawan) का बॉक्स ऑफिस पर आखिरी हफ्ता है इसके बाद जवान आप 2 नवंबर से OTT पर देख सकते हैं पर अभी फिल्म का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर भी देखा जा रहा है किंग खान के फैंस जवान देखने के लिए अभी भी थिएटर्स जा रहे हैं एक्शन से भरपूर और देश के हितों के बारे में आपको समझाते हुए फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई है फिल्म ने ओपनिंग से लेकर 50वें दिन तक रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की है अब शनिवार यानी 52वें दिन का कलेक्शन आ गया है Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के आकड़े जारी कर दिए हैं जवान इस आखिरी वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन कर लेगी।

'जवान' ने 52वें दिन भी मारा सिक्स (Jawan Box Office Collection Day 52)
शुक्रवार को जवान के बॉक्स ऑफिस आंकड़ें Sacnilk ने निकाल दिए हैं इसके अनुसार जवान ने रिलीज के 52वें दिन यानी 28 अक्टूहर शुक्रवार को जवान ने 25 लाख की कमाई की है पर शाम होते-होते ये आंकड़ें कम ज्यादा हो सकते हैं, फिर जवान का कुल कलेक्शन 640.20 करोड़ हो जाएगा।

शाहरुख खान जवान 3 दिन बाद यानी नवंबर के पहले वीक में ही ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने जा रही है फिल्म 2 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, और इसमें अनकट सीन भी होंगे जो आपको बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिले थे।