31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Aishwarya उम्र बढ़ने के साथ नाटकीय हो सकती हैं…’ जब बहू को लेकर Jaya Bachchan ने कही बड़ी बात, रिश्ते का बताया सच

Jaya Bachchan ने कहा, "मैं ऐश्वर्या के पीछे राजनीति या परपंच नहीं करती। अगर मुझे कोई बात पसंद नहीं आती, तो मैं उसे सीधे कह देती हूं।"

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Sep 12, 2024

Aishwarya Rai Family News: बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर फैमिली में से एक बच्चन परिवार में सास और बहू का रिश्ता अक्सर चर्चा में रहता है। जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्तों को लेकर समय-समय पर अफवाहें पैर पसारती रही हैं, लेकिन जया ने खुद एक इंटरव्यू में अपने और ऐश्वर्या के रिश्ते पर खुलकर बात की।

जया बच्चन का ऐश्वर्या के लिए है सॉफ्ट कार्नर (Jaya Bachchan Relation With Aishwarya)

एक पुराने इंटरव्यू में जया बच्चन ने बताया था कि ऐश्वर्या के साथ उनका रिश्ता बहुत ही फ्रेंडली है। उन्होंने कहा, "मैं ऐश्वर्या के पीछे राजनीति या परपंच नहीं करती। अगर मुझे कोई बात पसंद नहीं आती, तो मैं उसे सीधे कह देती हूं।" उन्होंने यह भी माना कि उम्र के साथ वह थोड़ा ज्यादा नाटकीय हो सकती हैं, लेकिन ऐश्वर्या को हमेशा सम्मानजनक बने रहने की उम्मीद होती है।

फैमिली के साथ टाइम और बेटी को मिस करती हैं जया

जया बच्चन ने अपने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि कैसे ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार में श्वेता की अनुपस्थिति को भरने में मदद की। उन्होंने कहा, "अमिताभ जी की आंखों में वह खुशी देखी जा सकती है जब वह ऐश्वर्या को देखते हैं, ठीक वैसे जैसे वह श्वेता को देखते थे।" यह बात जया ने कॉफी विद करण के एक एपिसोड में भी कही थी।

ऐश्वर्या की जमकर की तारीफ बोलीं 'वह एक स्ट्रांग और डिग्निफाइड महिला हैं'

जया बच्चन ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बहुत ही मजबूत और गरिमामयी महिला हैं। बच्चन परिवार का हिस्सा बनकर, उन्होंने बड़ी सहजता से अपने कर्तव्यों को निभाया है। जया ने कहा, "वह अपने तरीके से एक स्टार हैं, लेकिन परिवार में उन्होंने अपनी जगह बड़ी समझदारी से बनाई है।"

अफवाहों पर हुईं साइलेंट

हालांकि, ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के रिश्तों में आई खटास की अफवाहें लगातार सुर्खियों में रही हैं, लेकिन दोनों ने इस पर कभी कोई बयान नहीं दिया है। ऐश्वर्या का गणपति पंडाल में अकेले दिखना इन अटकलों को और हवा दे गया, लेकिन परिवार की ओर से इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: Salman Khan ने उड़ाया था मजाक, वही बना Bigg Boss 18 का पहला घरवाला! नाम सुन 440 वोल्ट का लगेगा करंट

सास बहु से ज्यादा दोस्ती का है रिश्ता

जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते को लेकर उड़ रही तमाम अफवाहों के बीच, जया का यह खुलासा यह बताता है कि दोनों के बीच एक मजबूत और दोस्ताना रिश्ता है। जहां जया ऐश्वर्या को एक मजबूत महिला मानती हैं, वहीं उनके साथ बिताए गए पलों की भी भरपूर सराहना करती हैं।

यह भी पढ़ें: Arjun Kapoor की वजह से Malaika के पापा ने किया सुसाइड? ब्रेकअप की खबरों से थे दुखी? जानें सच्चाई