
नई दिल्ली। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी सबसे खास जोड़ियों में से एक है भले ही इनकी जिंदगी में कितने ही उतार चढ़ाव आए,लेकिन जया हमेशा उनके साथ खड़ी दिखीं।
आज जया बच्चन अपना 72 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैं। आइये आज बताते है उनके जीवन से जुड़ा एक खास किस्सा।
बॉलीवुड में सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ के चर्चे कभी रेखा के साथ काफी सुनने को मिले थेष लेकिन जया के आने के बाद से उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आए। हालाकिं शुरुआती दौर में दोनों को अपने रिश्ते बनाने में कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन जया ने पने प्यार से वो सब हासिल कर लिया जिसकी चाहत उन्हें थी।
लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब अमिताभ बच्चन को ग्रहण बताकर जया को उनसे दूरी बनाने के लिए कहा जाता था।
दरअसल यह घटना उस समय की है जब अमिताभ बच्चन और जया की शादी नहीं हुई थी। जया भादुरी उस समय की सबसे मशहूर एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती थी। और वो उस समय बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ काम करती थी।
लेकिन उस समय अमिताभ बच्चन का समय काफी खराब चल रहा था। क्योकि उनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप होती चली जा रही थीं। ‘जंजीर’ हिट होने से पहले अमिताभ बच्चन ने करीब 12 फ्लॉप फिल्में दी थीं जिनमें ‘परवाना’, ‘रेशमा और शेरा’ के साथ-साथ ‘गुड्डी’ जैसी फिल्में शामिल थीं।
अमिताभ बच्चन का करियर डूबता देख लोग उनके ग्रह नक्षत्र पर सवाल उठाने लगे थे। और उन्हें अशुभ लक्षण की तरह माना जाने लगा था। और इसका सबसे बड़ा असर उनके रिश्ते में भी देखने को मिलने लगा। क्योंकि जया के करीबी लोग उन्हें अमिताभ बच्चन से दूरी बनाने की सलाह देने लगे थे। उन्हें कहा जाता था कि वह अमिताभ से दूरी बना लें क्योंकि उनका दुर्भाग्य जया के भाग्य को भी बर्बाद कर सकता है।
Updated on:
09 Apr 2020 10:16 am
Published on:
09 Apr 2020 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
