
शादी के इतने साल बाद सास जया बच्चन ने ऐश्वर्या को लेकर कही ऐसी बात, सुनकर हक्के- बक्के रह जाएंगे आप
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का बर्थडे अब दूर नहीं है और उससे पहले स्टार बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' का हिस्सा बनने वाले हैं। खबरों के मुताबिक 'कॉफी विद करण' फ्लेशबैक जल्द ही ऑन एयर होने वाला है।
इस बार शो के पहले मेहमान बच्चन परिवार होगें। हाल में शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अमिताभ , पत्नी जया बच्चन ( jaya bachchan ) , बेटे अभिषेक बच्चन ( abhishek bachchan ) , बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ( aishwarya rai bachchan ) और बेटी श्वेता बच्चन-नंदा के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में बच्चन फैमली कुछ यादगार क्षणों को याद करते दिखाई दे रहे हैं।
प्रोमो वीडियो की शुरूआत में करण अमिताभ से अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) होने के एडवांटेडज की सूची मांगते हैं। इस पर अमिताभ कहते हैं कि मैं हरिवंश राय बच्चन का बेटा हूं। एक और स्निपेट में अमिताभ कहते हैं कि उन्होंने करण और अन्य फिल्म निर्माताओं द्वारा पेश किए गए दिलचस्प कामों का वह हिस्सा है।
इसके बाद वीडियो में जया बहू ऐश्वर्या के बारे में बात करती है और बताती हैं कि वह वह प्यारी है। जया कहती हैं कि मैं उससे प्यार करती हूं। ऐश्वर्या खुद इतनी बड़ी स्टार हैं। इसी के साथ ऐश्वर्या के बारे में बात करते हुए, श्वेता ( shweta bachchan ) कहती हैं, जब भी परिवार में कोई नया व्यक्ति होता है, तो भूमिकाएं फेरबदल करती हैं।
Published on:
08 Oct 2019 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
