14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबरों पर जया बच्चन का हैरान कर देने वाला बयान

अभिनेता अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी सालों बाद भी सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इस रिश्ते पर बिग बी की धर्मपत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन की क्या प्रतिक्रिया थी?

3 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Apr 20, 2021

Jaya Bachchan Reaction On Amitabh Bachchan Rekha Affair

Jaya Bachchan Reaction On Amitabh Bachchan Rekha Affair

नई दिल्ली। गुज़रे जमाने की कई ऐसी जोड़ियां हैं। जिन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला। जब-जब वो जोड़ी साथ में बड़े पर्दे पर आती फिल्म सुपरहिट साबित होती। इसी में से गुज़रे जमाने की एक सुपरहिट जोड़ी है। एक्टर अमिताभ बच्चन और रेखा की। जिन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला। साथ ही जब कपल के रिलेशनशिप की खबरें सामने आईं तो सुर्खियों का बाज़ार खूब गर्म हुआ। सालों बाद भी रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर्स के किस्से सुनने को मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब बिग बी की धर्मपत्नी जया बच्चन को इनके अफेयर्स की भनक लगी तो उनका क्या रिएक्शन था। चलिए आपको बतातें हैं इस लव ट्रायंगल का पूरा किस्सा।

इंटरव्यू में की अमिताभ-रेखा के रिश्तों पर खुलकर बात

जया बच्चन वैसे को मीडिया पर बोलना बेहद ही कम पसंद करती हैं, लेकिन एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने पति अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर को लेकर खुलकर बात की थी। इस इंटरव्यू में जया ने कहा था कि "अगर जो कुछ कहा जा रहा था उसमें थोड़ी से भी सच्चाई थी तो उनका पति कहीं और होता। पर्दे पर कपल की तरह प्यार करते थे और यह बिल्कुल ठीक है।" जया बच्चन का मानना है कि जिन-जिन अभिनेत्रियों के साथ अमिताभ ने फिल्में की हैं। मीडिया ने उन तमाम अभिनेत्रियों संग उनका नाम जोड़ा है। अगर वह उन सभी बातों पर विश्वास करती तो उनकी लाइफ नरक बन जाती।

नहीं हैं अमिताभ और रेखा से दिक्कत

जया ने यह भी कहा कि अगर आज भी अमिताभ बच्चन और रेखा साथ में काम करते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन उन दोनों के काम को एक सनसनी के तौर पर बयां किया जाएगा। जो कि एक अफसोस की बात की है और यही वजह है कि उनको साथ में देखने का मौका चूक जाएगा। आपको बतातें चलें कि फिल्म सिलसिला अमिताभ और रेखा की आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म में दोनों ही आखिर बार साथ में बड़े पर्दे पर नज़र आए थे।

यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ने पत्नी जया को लेकर किया खुलासा, बताया- 'कैसे पकड़ती हैं गलत नियत वाले लोगों को'

दो साल की मुलाकात के बाद ही अमिताभ बच्चन ने कर ली थी शादी

अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन का महज दो साल बाद ही शादी कर ली थी। जी हां, उस वक्त जया इंडस्ट्री में नई-नई थीं। दोनों एक साल साथ में वक्त गुज़रा और साल 1973 में शादी कर ली। इस खबर से पूरा बॉलीवुड हैरान रह गया था। फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान जया के गर्भवती थीं। जया और अमिताभ के दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी की नाम श्वेता बच्चन और छोटे बेटे का नाम अभिषेक बच्चन हैं। अभिषेक फिल्म इंडस्ट्री मे सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें- 'शोले' की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं जया बच्चन

फिल्मों में एक्टिव हैं जया और अमिताभ

आपको बता दें सालों बाद भी बॉलीवुड पर अमिताभ बच्चन राज कर रहे हैं। आज भी कई फिल्मों अमिताभ बच्चन अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देते हैं। वहीं जया बच्चन भी फिल्मों और विज्ञापनों में बनी हुई हैं। साथ ही वह राजनीति भी सक्रिय हैं। 2004 से चार कार्यकालों से समाजवादी पार्टी से राज्यसभा में संसद सदस्य हैं। 1992 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया।