scriptJaya Bachchan Was Pregnant During The Shoot Of Sholay Film | 'शोले' की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं जया बच्चन | Patrika News

'शोले' की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं जया बच्चन

locationनई दिल्लीPublished: Apr 09, 2021 02:34:40 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

आज हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन का जन्मदिन हैं। इस खास पर मौके पर एक्ट्रेस से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारें में जानिए।

Jaya Bachchan Was Pregnant During The Shoot Of Sholay Film
Jaya Bachchan Was Pregnant During The Shoot Of Sholay Film

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन का आज 73वां जन्मदिन है। एक्ट्रेस का जन्म 9 अप्रैल 1948 में जबलपुर में हुआ था। जया जब 15 साल की थीं। तभी से उन्होंने एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी। वह मशहूर फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की फिल्म महानगर में नज़र आई थीं। जिसमें वह सपोर्टिंग रोल में दिखाई दी थीं। जया बच्चन की यह बंगाली फिल्म 1963 में रिलीज़ हुई थी। आज भी जया की गुड्डी, बवर्ची, अभिमान, और चुपके-चुपके दर्शकों को दिलों में बसती हैं। जय बच्चनन की मासूमियत और वह खिलखिला कर हंसाना लोगों का दिल जीत लेता था। आज सालों बाद भी जया बच्चन बड़े पर्दे पर सक्रिय हैं। तो चलिए आपको जया बच्चन की जन्मदिन पर उनके जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारें में बाततें हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.