
jeetendra ekta kapoor
एक्टर जितेंद्र काफी समय से इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं है। अब वे अपनी बेटी एकता कपूर के शो 'बारिश' से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे है। इसमें वे जीतू गांधी का रोल प्ले करते नजर आएंगे। इसमें वे हीरों का व्यापार करते नजर दिखेंगे। इस शो में जितेंद्र का रोल काफी रोचक होता जा रहा है। शो में वे अनुज के रोल में शरमन जोशी और गौरवी के रोल में आशा नेगी के दिलों को मिलाने का काम करेंगे और उनके बीच की गलतफहमियां दूर करते नजर आएंगे।
78 वर्षीय जीतेंद्र ने कहा, 'बारिश' जैसे शो के लिए पर्दे पर वापस आना शानदार है, जिसने आखिरकार मुझे अपने आगामी सीजन में डिजिटल शुरुआत करने के लिए राजी कर लिया। कलाकारों और क्रू टीम सेट पर बेहद ऊर्जावान रहे हैं और मेरे प्रति उनके स्नेह को देखना बहुत प्यारा है।
View this post on InstagramA post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on
उन्होंने आगे कहा कि मुझे जीतू जी की भूमिका निभाते हुए खुशी हो रही है, क्योंकि उनके सिद्धांत बहुत ही भरोसेमंद हैं। मेरे प्रशंसक और दर्शक मेरे चरित्र के विभिन्न शेड्स देखेंगे, जो अनुज और गौरवी को फिर से मिलाने की कोशिश करते हैं, और मुझे उम्मीद है कि वे इस शो में मेरे छोटे किरदार को पसंद करेंगे।
Published on:
05 May 2020 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
