
jhanvi kapoor and shahrukh khan
बॉलीवुड में चांदनी के नाम से मशहूर हुई दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अब उन्हीं की राह पर चल पड़ी हैं। जाह्नवी बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। जह्नवी की नई फिल्म का नाम 'धड़क' है। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार को लॉन्च हुआ है। इस ट्रेलर को देख लोगों को श्रीदेवी की याद आ गई। लोगों यहां तक कहना है कि जाह्नवी में श्रीदेवी की झलक नजर आ रही है। जहां जह्नवी की फिल्म का ट्रेलर धमाल मचा रहा है। वहीं दूसरी ओर उनका एक सालों पुराना वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के साथ नजर आ रही हैं। यह वीडीयो एक अवॉर्ड फंक्शन का है।
शाहरुख ने किया जाह्नवी को किस:
बता दें जाह्नवी के बचपन का जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है जो एक अवॉर्ड फंक्शन का है। उस वक्त जाह्नवी की उम्र करीब 8 साल रही होगी। इस प्रोग्राम में जाह्नवी अपने पापा बोनी कपूर के साथ स्टेज पर नजर आ रही हैं। वहीं जह्नवी, शाहरुख खान को अवॉर्ड दे रही हैं। यह अवॉर्ड शाहरुख को फिल्म 'देवदास' के लिए दिया गया था। अवॉर्ड मिलते ही शाहरुख ने स्टेज पर ही सबसे सामने जाह्नवी को किस किया। बता दें कि इस वीडियो को जाह्नवी के फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
Janhvi’s childhood pictures and videos make me so happy 😂💗💗
A post shared by Janhvi Kapoor / Khushi Kapoor (@janhviandkhushi) on
बर्थडे पार्टी की है ये फोटो:
हाल ही में जाह्नवी एक फोटो शेयर की थी जो किसी बर्थडे पार्टी की लग रही है। इसमें वह जोकर नोज पहने हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही जाह्नवी ने लिखा- ‘कम जानकारी वाला तथ्य: मैं जोकर के लिए नोलन की पहली पसंद थी, लेकिन धड़क बीच में आ गई।’ हाल ही में जाह्नवी और खुशी की बचपन की कई तस्वीरें समाने आई हैं।
मां के साथ एक तस्वीर की शेयर:
वहीं मां श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी ने उनको याद करते हुए उनके साथ अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वो करीब 7 साल की नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में श्रीदेवी, जाह्नवी प्यार से देखती नजर आ रही है। ये तस्वीर बेहद ही इमोशन से भरा हुआ है।
Published on:
13 Jun 2018 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
