
Jhanvi Kapoor cousin Shanaya Kapoor
डैडी बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ अपनी न्यूयॉर्क की छुट्टी से जान्हवी कपूर वापस अपने काम पर लग गई हैं। वापसी के तुरंत बाद इस छुट्टी के दौरान जो कैलरी उन्होंने बढ़ाई है, उसे बर्न करने के लिए जान्हवी जिम में भी स्पॉट की जा रही हैं। इसके अलावा जान्हवी ने अपनी आने वाली फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' पर भी अपना काम करना शुरू कर दिया है।
जान्हवी ने अपने सोशल अकाउंट पर इस फिल्म के सेट्स से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने अपने चाचा संजय कपूर और चाची महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर की एक तस्वीर पोस्ट की है। अब आप सोच रहे होंगे कि शनाया यहां क्या कर रही है? बता दें कि शनाया इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर रही हैं और फिल्म मेकिंग को करीब से सीख रही हैं। सफेद टी शर्ट, काले रंग की जींस और एक टोपी में शनाया बिलकुल अलग ही नजर आ रही हैं। जान्हवी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'ओएमजी चॉप चॉप चॉप'। बता दें कि शनाया बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म करने से पहले फिल्म निर्माण की डिटेल्स जानना चाहती हैं इसलिए उन्होंने डायरेक्टर शरण शर्मा को इस फिल्म में AD के रूप में काम करना शुरू किया है।
Published on:
05 Oct 2019 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
