नई दिल्ली। बॉलीवुड की उभरती अभिनेत्री जान्हवी कपूर ( Jhanvi Kapoor ) अपनी सादगी के लिए काफी मशहूर हैं। कहीं ना कहीं उनमें दिवंगत श्रीदेवी ( Sridevi ) की छवि दिखाई देती है। हाल ही में जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में जान्हवी कथक करती हुई नज़र आ रही हैं। जान्हवी कपूर फिल्म ‘गाइड’ ( Guide ) के गाने ‘पिया तोसे नैना लागे रे’ ( Piya Tose Naina Lage Re ) गाने पर डांस कर रही हैं। वीडियो में उनके संग उनकी टीचर भी दिखाई दे रही हैं जो उनके साथ बतौर स्टेप्स कर रही हैं। बड़े प्यार से और एक्सप्रेशन के साथ जान्हवी अपने डांस को कर रही हैं। वीडियो का लास्ट पार्ट बड़ा ही मजेदार है जिसमें वो शीशे के सहारे के साथ थक कर गिर जाती हैं और जोर-जोर से हंसने लगती है। जिसे देख अापके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगाी।