
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर हमेशा अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्हें अक्सर कई जगहों पर स्पॉट किया जाता है। वह अधिकतर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ देखी जाती हैं।

जाह्नवी एक बार फिर स्पॉट हुई हैं। लेकिन इस बार उन्हें संजय लीला भंसाली के ऑफिस से निकलते हुए स्पॉट किया गया है। इसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा है कि जाह्नवी काम के सिलसिले में भंसाली के ऑफिस गई थीं।

ऐसा माना जा रहा है कि भंसाली ने जाह्नवी को फिल्म ऑफर की है। बता दें कि जाह्नवी को जुहू में संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर उनकी बहन खुशी के साथ देखा गया है।

जाह्नवी कपूर फिलहाल प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म 'धड़क' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है।

इस फिल्म में उनके ऑपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर काम कर रहे हैं। ईशान भी फिल्म 'धड़क' से डेब्यू कर रहे हैं।