
Jhanvi_Kapoor
श्रीदेवी की क्यूट बेटी जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई है। फिल्म निर्माता अब तक इस फिल्म के चार पोस्टर जारी कर चुके हैं। फिल्म के पोस्टर हो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जाह्नवी की ये फिल्म मराठी फिल्म सैराट का रीमेक है। बता दें कि शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के अपोजिट जाह्नवी डेब्यू कर रही है। फिल्म की रिलीजिंग डेट का भी सामने आ चुकी है, जिसके बाद हर कोई जाह्नवी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है। जाह्नवी उन पॉपुलर स्टार डाटर में से एक है जिसकी सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोविंग है। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डांस मूव्ज के वीडियो और लेटेस्ट फोटोज अपलोड करती रहती हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।
A post shared by Charvi Bhardwaj (@charvi.b) on
फिल्म रिलीज से पहले हाल में जाह्नवी कपूर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसमें आपको जाह्नवी के डांस मूव्ज देखने को मिलेंगे। जी हां, आप इस वीडियो को जाह्नवी का पहला डांस वीडियो भी कह सकते हैं। दरअसल, जाह्नवी कपूर का यह वीडियो उनकी डांस ट्रेनर चारवी भारद्वाज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। भले वीडियो कुछ ही सेकेंड हो, लेकिन इसको देखकर ये अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि जाह्नवी भी अपनी मॉम श्रीदेवी की तरह एक बेहतर डांसर होगी।
अगर बात करें जाह्नवी के प्रोफेशनल लाइफ की तो वो 'धड़क' से डेब्यू करने जा रही है। यह फिल्म करण जौहर के प्रोडेक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के तले बनेगी। फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। करण ने इस फिल्म के डायरेक्टशन का जिम्मा शंशाक खैतान को सोैंपा है। बता दें कि शंशाक ने वरुण के साथ हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया बनाई हैं, जो कि सुपरहिट रही हैं। यही कारण है कि करण जौहर ने सोचा कि फिल्म धड़क का डायरेक्शन शशांक खैतान को करना चाहिए। इस फिल्म को लेकर करण जौहर पर अच्छा खास प्रेशर भी है। क्योंकि श्रीदेवी कभी नहीं चाहेगी कि उसकी बेटी की पहली फिल्म में किसी तरह की कोई कमी रहे। यानी फिल्म को हर हाल में हिट कराने की जिम्मेदारी करण की ही होगी।
A post shared by Jhanvi Kapoor (@jhanvikapoor) on
A post shared by Jhanvi Kapoor (@jhanvikapoor) on
Published on:
19 Nov 2017 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
