28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्ट्रेस की खुदखुशी से सहम गया था पूरा बॉलीवुड, कमरे में लटकी मिली थी लाश, मौत पर आज भी है सस्पेंस

आज से करीब 6 साल पहले जिया ने खुदखुशी कर ली थी। उनकी मौत की खबर ने पूरे फिल्म जगत में सनसनी फैला दी थी।

3 min read
Google source verification
jiah-khan-suicide-bollywood-was-in-shocked

jiah-khan-suicide-bollywood-was-in-shocked

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ( Jiah Khan ) की मौत को आज तक कोई भी नहीं भूला पाया है। आज से करीब 6 साल पहले 3 जून 2013 को जिया ने खुदखुशी कर ली थी। उनकी मौत की खबर ने पूरे फिल्म जगत में सनसनी फैला दी थी। मौत के इतने सालों बाद भी मौत की यह गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।

जिया की आत्महत्या का कसूरवार एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को बताया गया। जिया की मां ने पूरा मामला बदल दिया था जब कहा था कि सूरज पंचोली ने उनकी बेटी को मौत के लिए उकसाया था। इसके बाद वे सीधा मुंबई हाईकोर्ट कोर्ट गईं और केस फाइल कर दिया। इसके बाद पूरे मामले पर सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए गए थे। सूरज पंचोली पर कई साल मुंबई की अदालत में यह केस चला। इस केस का ट्रायल अभी भी चल रहा है जिसे करीब 6 साल हो चुके हैं। सूरज पंचोली पर धारा 306 के तहत आरोप तय हुए।

बता दें, सूरज पंचोली ने पिछले साल बर्थडे पर सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा और अपने दिल की बात कई साल बाद लोगों से शेयर की। सूरज पंचोली ने लिखा, 'आज मैंने 28 साल पूरे कर लिए हैं। आपसे कुछ ऐसे जज्बात शेयर करना चाहता हूं जो लंबे समय से मेरे दिल में थे। केस खत्म होने का इंतजार करना चाहता था हालांकि केस ज्यादा लंबा चल रहा है। नहीं पता कहां से शुरुआत करनी है।'

सूरज पंचोली ने आगे लिखा, 'जब बहुत सारी फीलिंग हो और बहुत सारे लोग शामिल हों तो अपने जज्बातों को बयां करना मुश्किल होता है। उन लोगों का शुक्रिया जो मेरे साथ चट्टान की तरह खड़े रहे। मैं जिंदगी को समझने की कोशिश कर रहा हूं। मैं पूरे सम्मान और संयम से पिछले 6 साल से कोर्ट में केस लड़ रहा हूं। ट्रायल खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं। इस दौरान मुझे मर्डरर और क्रिमिनल कहा गया। झूठा भी कहा गया और कई बातें मेरे लिए बोली गईं। मैं अपने बारे में ऐसी चीजें लगभग हर रोज पढ़ता था। मैं सभी को नजरअंदाज करता था। मेरे अपनों को यह बातें चुभती थीं और तकलीफ भी होती थी।'

उन्होंने आगे लिखा, न्याय प्रक्रिया में लंबा समय लग रहा है। लोगों ने मुझे निर्दोष साबित करने का मौका नहीं दिया और गुनहगार मान लिया। मैं शैतान नहीं हूं कि मेरे लिए ऐसे हेडलाइंस बनाए गए। बुरा बोलना आसान होता है लेकिन अपने आपको निर्दोष साबित करना मुश्किल होता है। इसके लिए एक तय प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है।'