26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले साल रिलीज होगी ‘Ek Villain 2’, लीड रोल में होंगे जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर

बनने जा रहा है एक विलेन का सीक्वल मोहित सूरी होंगे डायरेक्टर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jan 30, 2020

john_abraham_aditya_roy_kapur_up_for_ek_villain_2_.jpg

नई दिल्ली। 'एक विलेन' (Ek Villain) की अपार सफलता के बाद फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी इसका सीक्वल बनाने जा रहे हैं। लेकिन इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख को नहीं लिया गया है। इनकी जगह जॉन अब्राहम (John Abraham) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) दिखाई देंगे। फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। फिल्म समीक्षक राहुल राउत के मुताबिक 'एक विलेन 2' 8 जनवरी 2021 को रिलीज होगी।

पहली फिल्म से बॉलीवुड में छा जाने वाले गिरीश कुमार दूसरी फिल्म के बाद कहां गायब हो गए?

राहुल राउत (rahul raut) ने ट्वीटर पर फिल्म की जानकारी देते हुए लिखा कि 'जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'एक विलेन 2' 8 जनवरी 2021 को रिलीज होती। इस फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी।'

बता दें एक विलेन की तरह ये भी फिल्म एक लव स्टोरी ही होगी। लेकिन ये पहली फिल्म की डायरेक्ट सीक्वल नहीं होगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ-रितेश के स्थान पर जॉन-आदित्य नजर आएंगे। हालांकि अभी तक फिल्म में एक्ट्रेस को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों की माने तो 'एक विलेन 2' में दित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) विलेन के रोल में दिखने वाले हैं। फिल्म की कहानी में जुनून वाला प्यार देखने को ही मिलेगा। लेकिन जरा हटके।