28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैटरीना के फोन में जॅान का मैसेज देख तिलमिला गए थे सलमान, अवॅार्ड शो के दौरान ली क्लास

कैटरीना के फोन में जॅान का मैसेज देख तिलमिला गए थे सलमान, अवॅार्ड शो के दौरान ले डाली थी जॅान की क्लास

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 26, 2018

salman khan and john abraham fight

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री इज्जत करती है। लेकिन जहां भाईजान लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं वहीं उनके गुस्से से भी हर कोई वाकिफ है। काफी सालों से सलमान खान और जॅान अब्राहम के बीच लड़ाई चल रही है। आपको जानकर हैरानी होगी की यह लड़ाई भी उनकी एक गर्लफ्रेंड की वजह से हुई थी।  

salman khan and john abraham

दरअसल यह उन दिनों की बात है जब सलमान और कैटरीना रिलेशनशिप में थे। उस वक्त एक अवार्ड शो सलमान खान बैकस्टेज में कैटरीना का मोबाइल चेक कर रहे थे तब उन्होंने कैटरीना के फोन में जॉन के नंबर से आया मैसेज देख लिया।  

salman khan

फिर क्या दबंग खान को गुस्सा आ गया था।  

katrina kaif

इसके बाद शो के दौरान जब सलमान खान ने जॉन को देखा तो वह अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए और दोनों के बिच लड़ाई हो गई।  

john abraham

उस लड़ाई के कारण सलमान खान और जॉन अब्राहम एक-दुसरे के दुश्मन बन गए और उनकी दुश्मनी आज तक चली आ रही है।